2022 में इन स्मार्टफोन्स को किया गया बेहद पसंद, लोग आज भी इन्हे खरीदने के लिए हैं बेताब
Samsung Galaxy S22 Ultra: सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा फोन में 6.8 इंच की डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है. इसकी डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस है. यह फोन एंड्रॉयड 12/वनयूआई 5 आउट-ऑफ-बॉक्स पर आधारित है. इसके अलावा, स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSamsung Galaxy Z Fold 3: इस स्मार्टफोन में 7.6 इंच की डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर काम करता है. यह 4400 एमएएच की बैटरी के सपोर्ट के साथ आता है. कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.
Apple iPhone 14 Series: एपल आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स दोनों ही फ्लैगशिप डिवाइस में नया पिल-शेप नॉच दिया गया है, जो कि नोटिफिकेशन के हिसाब से साइज़ में बदलाव करता है. एपल ने इस फीचर को डायनेमिक आइलैंड नाम दिया है. आज के समय में यह काफी अनोखे फीचर है, ऐसा फीचर अभी तक किसी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिला है. इसके अलावा, आईफोन 14 प्रो सीरीज़ में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मिलता है, और ये लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है. इसमें क्रैश डिटेक्शन फीचर भी मिलता है. कैमरा की बात करें तो आईफोन 14 सीरीज में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है.
Google Pixel 7 & Google Pixel 7 Pro: गूगल ने अपनी नई पिक्सल 7 सीरीज को बेहतर कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया है. इसमें Tensor G2 चिपसेट दिया गया है. इसका वैनिला मॉडल एक डुअल कैमरा सिस्टम के साथ आता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. इसमें 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. इसके प्रो मॉडल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 30x सुपर रेजोलूशन जूम और 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है.
OnePlus 10T 5G: कंपनी ने OnePlus 10T में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया है. इसके साथ ही ये 16 जीबी तक LPDDR5 रैम + 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है. OnePlus 10T 5G एंड्रॉयड 12 पर आधारित OxygenOS 12.1 पर काम करता है. अगर कमर की बात की जाए तो लेटेस्ट OnePlus 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. OnePlus 10T में 4800mAh की बैटरी और 150W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -