गजब! Smartwatch की मदद से छूटेगी स्मोकिंग की लत, जानें कैसे होगा संभव
आज के समय मे बाजार मे ऐसे कई डिवाइस हैं जो तरह तरह के फीचर से लैस हैं. कोई दिल की धड़कन किस रेट से धडक रही हैं यह बताता हैं तो कोई ब्लड प्रेशर बताता हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आपने सोचा हैं की एक ऐसा App हो जो आपकी स्मोकिंग की लत को छोड़ने मे कारगर साबित हो.
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के विज्ञानिकों ने एक ऐसा Smartwatch App बनाया है जो आपको सिगरेट पीने की आदत से छुटकारा पाने मे अत्यंत कारगर साबित होगा.
आजकल मार्केट मे आने वाली बहुत सी स्मार्टवाच एक्सेलेरोमीटर और जाइरोस्कोप सेंसर से लैस होती हैं इसी सेंसर का इस्तेमाल कर यह एप आपको ट्रैक करेगा.
इस एप का सेंसर सिगरेट पकड़ने जैसी गतिविधियों को चंद मिनटों में पहचान सकता हैं.
जब भी वॉच को पहनने वाला व्यक्ति सिगरेट पियेगा तो वॉच उसे एक अलर्ट भेजेगी जिस से वह व्यक्ति सतर्क हो सकता हैं यह मेसेज कुछ इस प्रकार हो सकता हैं “आपने आज सिगरेट नहीं पी, आप बहुत अच्छा कर रहे हैं!”
इस वॉच की मदद से आपको यह याद रहेगा की आप सिगरेट को छोड़ना चाहते हैं.
इस एप के ऊपर की गई सभी रिसर्च मे इसने काफी अच्छे रिजल्ट दिए और साथ मे रिसर्च के लिए चुने गए लोगों को समय समय पर मोटिवेट भी किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -