Zomato को वेज कस्टमर्स की खातिरदारी पड़ गई भारी! भड़के लोग तो CEO ने बदला फैसला
दीपिंदर गोयल ने कहा कि हम अपने शाकाहारी कस्टमर्स के लिए वेज फ्लीट तो जारी रखेंगे, लेकिन इसके लिए हरे रंग और डिलीवरी पार्टनर की ड्रेस ग्रीन के बजाय पहले की तरह लाल ही रहेगी, जिसके चलते शाकाहारी ऑर्डर के लिए बने फ्लीट को पहचाना नहीं जा सकेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, मंगलवार को घोषणा करते हुए दीपिंदर गोयल ने कहा था कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग भारत में है. हमने ये नई सर्विस लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर ही शुरू की है.
गोयल ने ये भी बताया था कि जोमैटो के वेज कस्टमर्स के लिए लाल रंग के डिब्बों की बजाय हरे रंग के डिब्बों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही डिलीवरी बॉय हरे रंग की शर्ट ही पहनेंगे.
दीपिंदर गोयल की इस घोषणा के बाद लोगों के रिएक्शन तेजी से आए. कई लोगों ने कहा कि हम अपनी सोसाइटी को नहीं बताना चाहते हैं कि हम वेज खा रहे हैं या नॉनवेज.
इन रिएक्शन्स के बाद दीपिंदर गोयल ने देरी न करते हुए कहा कि हम शाकाहारियों के लिए एक फ्लीट जारी रखेंगे, लेकिन इसके लिए ग्रीन डब्बे और डिलीवरी पार्टनर की ग्रीन टी-शर्ट के फैसले को वापस ले रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -