घाटी में भारी तनाव बरकरार होने से अबतक 23 की मौत, जानें 10 बड़ी बातें
कश्मीरी पंडितों की कॉलनियों पर पथराव हुए. पथराव में कई कश्मीरी पंडित घायल हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमरनाथ जाने वाले करीब 10,000 श्रद्धालु फंसे हुए हैं. लगातार तीसरे दिन अमरनाथ यात्रा पर ब्रेक लगा रहा.
अगवा तीन पुलिसवालों का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है.
पुलवामा में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन को नदी में धकेला दिया.
आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी में अब भी हालात तनावपूर्ण हैं. दक्षिण कश्मीर के शोपियां, पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग में आज भी कर्फ्यू जारी है. सभी अलगाववादी नेताओं को घरों में नज़रबंद कर दिया गया है. जबकि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं ये सुनिश्चित करने के लिए कहीं कोई हिंसा ना भड़के लेकिन जिस तरह की हिंसा कल देखने को मिली उससे यही आशंका जतायी जा रही है कि आऩे वाले दिनों में हिंसा को रोकना सुरक्षाबलों के लिए काफी कठिन होगा. कश्मीर घाटी में तनाव बरकरार है. हिंसा में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
सुरक्षाबलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
हालात का जायज़ा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर कैबिनेट की आपात बैठक हुई.
अलगाववादी नेताओं से सहयोग की अपील की अपील की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -