केरल: बाढ़-बारिश से अबतक 324 की मौत, केंद्र सरकार ने जारी किया 500 करोड़ का राहत कोष
राज्य में हालात इतने बुरे हैं कि कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भी पानी में डुब हुआ नजर आ रहा है. फ्लाइट्स को तिरुवनंतपुरम और कालीकट एयरपोर्ट पर लैंड करवाया जा रहा है. फोटो - पीआईबी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appद्वीप की शक्ल ले चुके कई गांवों में फंसे लोगों को निकालने का अभियान भी जारी है. तीनों सेनाओं के अलावा एनडीआरएफ की टीमों को भी फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के काम में लगाया गया है. फोटो - पीआईबी
केरल में बाढ़ से फिलहाल राहत की उम्मीद कम है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. सूबे के 14 में से 13 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है और अब तक कम से कम 324 लोगों की मौत हो चुकी है. फोटो - पीआईबी
इस बीच पीएम मोदी ने केरल में एरियल व्यू के दौरान बाढ़ से हुई तबाही को देखा और बिना देरी किए 500 करोड़ रुपए का राहत कोष दिया. तस्वीर: एएनआई
तस्वीर में एनडीआरएफ की टीम लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाते हुए दिख रही है. तस्वीर: एएनआई
इसके साथ ही दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र की सरकार ने राहत कोष भी देने का ऐलान किया है. तस्वीर: एएनआई
कुछ घंटों पहले ही भारतीय थल सेना स्पेशल एयरक्राफ्ट के जरिए थिरुवनंथपुरम और केरल के दूसरे बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाना और जरूरतमंद चीज़े पहुंचाती दिखी. तस्वीर: एएनआई
केरल में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ आ गई है जिससे पूरे राज्य में तबाही का मंजर बन गया है. इस बाढ़ में अभी तक 324 लोगों की जान जा चुकी है. तस्वीर: एएनआई
मौसम विभाग की मानें तो 16 अगस्त से हो रही बारिश के कारण पानी का स्तर बढ़ कर 619.5 मिली मीटर पहुंच गया है जो पहले आम दिनों में 244.1 मिली मीटर था. तस्वीर: एएनआई
यह तस्वीर केरल के चेंगन्नुर की हैं. वहां पर भी बाढ़ से कई घर डूब गए हैं. तस्वीर: एएनआई
बाढ़ को देखते हुए एनडीआरएफ ने अपनी 15 टीमें थ्रिस्सूर क्षेत्र में, 11 टीमें अलप्पुझा में, 5 टीमें एरनाकुलम में, 4 टीमें इडुक्की में, 3 टीमें मालापुरम में और 2 टीमें वायनाड और कोजीकोड में भी लगाई हैं. तस्वीर: एएनआई
एनडीआरएफ टीम 194 लोगों को अभी रेस्क्यू कर चुकी है और 10 हजार 467 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा चुकी है. साथ ही 159 लोगों ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया है. तस्वीर: एएनआई
वहीं मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से 11 शहरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. तस्वीर: एएनआई
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -