दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से उभरने वाली इस टीनएजर की तस्वीरें मचा रही हैं इंटरनेट पर 'खलबली'
काइली इन दिनों मशहूर रैपर ट्रेविस स्कॉट को डेट कर रही हैं. सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानी मानी अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर ने GQ मैगज़ीन के लिए फोटोशूट कराया है. इस मैगजीन के लिए कराए इस हॉट फोटोशूट की वजह से आज काइली सुर्खियों में हैं.
इसके बाद काइली ने सोशल मीडिया पर अपना दबदबा बना लिया था. Time मैगज़ीन ने साल 2014-2015 में काइली को Most Influential Teens of 2014 के खिताब से नवाजा था.
काइली जब 9 साल की थीं तभी से वो पॉपुलर टेलीविजन सीरिज़ Keeping Up with the Kardashians में नज़र आने लगी थीं.
बता दें कि काइली सिर्फ 19 साल की हैं और हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और बोल्ड वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. आप काइली के फैन फॉलोइंग का अंदाज़ इस बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ इंस्टाग्राम पर उनके 95.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
इस तस्वीर को काइली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. GQ मैक्सिको के लिए कराए इस फोटोशूट में काइली ग्रे बिकिनी में नज़र आ रही हैं.
बताते चलें कि 19 साल की काइली की सालाना कमाई 41 मिलियन डॉलर है. इतना ही नहीं वह दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी अमीर होने वाली टीनएजर हैं.
मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने काइसी को दुनिया की 100 सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल किया है.
तस्वीरों में आप मशहूर टीवी सेलिब्रिटी काइली जेनर को देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -