पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचे देश के ये कद्दावर नेता
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को रुटीन चेकअप के लिए 11 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. वाजयेपी का रुटीन चेकअप और मेडिकल जांच एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है. आज उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि अटल जी की सेहत में सुधार हुआ है और अच्छी मूवमेंट भी हुई है. उनका बल्ड प्रेशर आदि सभी कंट्रोल में है. उन्होंने ये भी कहा कि अब भूतपूर्व प्रधानमंत्री जल्द ही डिस्चार्ज हो सकते हैं. आइए आगे स्लाइड में जानते हैं कि अब तक उनसे देश के कौन-कौन से बड़े नेताओं ने मिलकर उनका हालचाल लिया है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण अाडवाणी भी उनसे मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना. तस्वीर: पीटीआई
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी मुलाकात करने वालों की कतार रहें. तस्वीर: पीटीआई
इस मौके पर गृहराज्य मंत्री राजनाथ सिंह भी मिलने पहुंचे. तस्वीर: पीटीआई
इस दौरान सबसे पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद आकर पूर्व पीएम का हालचाल लिया. तस्वीर: पीटीआई
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी अपनी कार से यहां पहुंचे और भारत रत्न प्राप्त पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में जाना. तस्वीर: पीटीआई
मौके पर तैनात दिल्ली पुलिस को भी देखा जा सकता है जो मोर्चा संभाल रही थी. ऐसे समय में पुलिस के बड़े अधिकारी भी सारी व्यव्स्था का खुद जायज़ा लेते हुए दिखे. तस्वीर: पीटीआई
जिस दिन पूर्व पीएम को एम्स में लाया जा रहा था उस दौरान आम हो या खास सभी कि नजरें उस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी की एक झलक पाने के लिए बेकरार थीं. तस्वीर: पीटीआई
केंद्र सरकार में मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी एम्स पहुंचे थे और पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल जाना. तस्वीर: पीटीआई
दूसरी ओर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी पूर्व पीएम को देखने के लिए पहुंचे थे. तस्वीर: पीटीआई
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -