भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स: सैमसंग नंबर वन तो एपल नंबर फाइव, गूगल पहली बार लिस्ट में हुआ शामिल
कोल्ड ड्रिंक की कैटगरी में पेप्सी सबसे आगे रहा है और 44वां स्थान हासिल किया जबकि एफएमसीजी कैटगरी में पतंजलि का 13वां स्थान रहा. पिछले साल के मुकाबले पतंजवलि ने दो पायदान की छलांग लगाई है. टीआरए रिसर्च द्वारा किए सर्वेक्षण में 16 शहरों के 2,450 प्रतिभागियों को शामिल किया गया है और इसके निष्कर्षों को 'द ब्रैंड ट्रस्ट रिपोर्ट 2018' में इक्ट्ठा किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबैंकिंग सर्विस के क्षेत्र में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ली़डर बनकर उभरा है और लिस्ट में इसे 21वां स्थान हासिल किया है.
बीएमडब्ल्यू को 15वां स्थान मिला है. वहीं, गूगल ने पहली बार 18वां हासिल किया है और इसी के साथ टॉप-20 भरोसेमंद कंपनियों की लिस्ट में शामिल हुआ है.
भरोसमंद ब्रांडों की सूची में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो का 11वें और पूमा का 12वें नंबर पर है.
वहीं हैवलेट पैकर्ड 9वें और मारुति सुजुकी 10वें नंबर पर है.
स्पोर्ट्स और लाइफस्टाइल ब्रांड नाइकी 8वें नंबर पर है.
पर्सनल कंप्यूटर निर्माता डेल इस लिस्ट में दो स्थान उछलकर छठवें स्थान पर आ गया है जबकि गाड़ियां बनाने वाली कंपनी होंडा सातवें नंबर पर है.
आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल को पांचवा स्थान मिला है, वो एक स्थान खिसक गया है. यानी की ये कंपनी पिछले साल चौथे नंबर पर थी.
टॉप फाइव ब्रांड्स में टाटा ग्रुप को चौथा स्थान मिला है, वहीं ये एकमात्र भारतीय कंपनी है जो इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही. ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2018 में कहा गया है कि टॉप के तीन ब्रांड्स अपने पिछले साल के स्तर को बरकरार रखने में सफल हुए हैं जबकि टाटा समूह इस बार एक स्थान ऊपर पहुंच गया है.
सैमसंग के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर सोनी और एलजी हैं. ये रैंकिंग एक रिपोर्ट में सामने आई है.
दक्षिण कोरियाई मोबाइल और होम अप्लायंस कंपनी सैमसंग ने देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड के रूप में अपनी पहचान कायम रखी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -