कोरोना के खिलाफ देश में शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, देखें तस्वीरें
कोविड -19 टीकाकरण अभियान श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) में शुरू हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी के टीकारण अभियान की शुरूआत करते ही गुजरात राज्य में भी मुख्यमंत्री विजय रूपानी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल की मौजूदगी में अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोविद -19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन की एक खुराक को दिखाया बता दें कि देश भर में आज से टीकाकरण के पहले चरण का आगाज हो गया है.
ये तस्वीर ओडिशा के संबलपुर जिले के जिला मुख्यालय अस्पताल की है यहां कोविड 19 वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरूआत पर गुब्बारों से सजावट की गई है.
महाराष्ट्र के पुणे के औंध जिले के एक अस्पताल में स्टाफ ने कोविड -19 वैक्सीन ड्राइव में भाग लेने आ वालों का स्वागत रंगोली बनाकर किया है. अस्पताल के एक कर्मचारी के मुताबिक, आखिरकार टीकाकरण शुरू हो गया है इससे मुझे काफी खुशी हो रही है. पैरामेडिकल स्टाफ भी बहुत खुश है. मुझे आज कोवाक्सिन दी जाएगी.”
दिल्ली स्थित एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई.
पीएम मोदी के कोरोना के टीकाकरण अभियान की शुरुआत किए जाने के बाद राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में सबसे पहले एक स्वास्थ्य कर्मी को वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. आज तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दी जाएगी. कोरोना टीकाकरण अभियान का आगाज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब वैक्सीन आ गई है और बहुत कम समय में आ गई है.
आज से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए असम के गुवाहटी में भी खास तैयारियां की गई हैं. यहां मेडिकल कॉलेज को फूलों से सजाया गया है.
ये कर्नाटक के बैंगलोर मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान की तस्वीर है. यहां भी टीकाकरण के पहले चरण के शुभारंभ पर मेडिकल कॉलेज को गुब्बारों से सजाया गया है.
देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वैक्सीन के शुभारंभ को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. बिहार की राजधानी पटना में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) कोविद -19 टीकाकरण अभियान के शुभारंभ से पहले फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सभी केंद्रों को गुब्बारों से सजाया गया है. जिले के बीएचयू अस्पताल को भी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.बीएचयू के अतिरिक्त सीएमओ डॉ. एनपी सिंह ने कहा, कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है, और भीड़ से बचने के लिए स्लॉट में लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -