Shahrukh Khan से लेकर Salman Khan तक, जब इन स्टार्स द्वारा ठुकराईं फ़िल्में साबित हुईं ब्लॉकबस्टर
सलमान खान : आपको बता दें कि फिल्म ‘चक दे इंडिया’ पहले सलमान खान को ऑफर की गई थी. हालांकि, एक्टर अपनी कमर्शियल सिनेमा की छवि के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहते थे. यही वजह थी कि उन्होंने इस फिल्म को करने से साफ़ मना कर दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना कैफ : एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ‘ये जवानी है दीवानी’ के लिए पहली चॉइस थीं. फिल्म के मेकर्स ने दीपिका से पहले कैटरीना को नैना तलवार के किरदार के लिए चुना था. हालांकि, अन्य प्रोजेक्ट्स में बिज़ी होने के चलते कैटरीना इस फिल्म के लिए डेट्स नहीं दे सकीं थी. जिसके बाद इस फिल्म के लिए दीपिका को एप्रोच किया गया था.
शाहरुख़ खान :बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान को फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ सबसे पहले ऑफर की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख़ उस समय बैकपेन की समस्या से जूझ रहे थे जिसके चलते उन्होंने यह फिल्म उस समय ठुकरा दी थी. वहीं, लगान और 3 इडियट्स भी शाहरुख़ खान डेट्स की समस्या के चलते नहीं कर सके थे.
करीना कपूर : बॉलीवुड की एपिक फिल्मों में से एक ‘कल हो ना हो’ प्रीति जिंटा की जगह करीना को ऑफर की जा रही थी. हालांकि, करीना की एक शर्त पूरी ना होने के चलते उन्होंने यह फिल्म ठुकरा दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना ने इस फिल्म को करने के लिए शाहरुख़ जितनी ही फीस मांगी थी. जिसे मानने से करण जौहर ने साफ़ मना कर दिया था.
सैफ अली खान : इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम है सैफ अली खान का जिन्हें सबसे पहले फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ऑफर की गई थी. हालांकि, डेट्स की समस्या के चलते सैफ ने यह फिल्म ठुकरा दी थी. वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म को करने से शाहरुख़ भी तीन-तीन बार मना कर चुके थे हालांकि आदित्य चोपड़ा के समझाने के बाद वह ‘राज’ का निभाने के लिए मान गए थे.
बॉलीवुड में कई एपिक फ़िल्में रिलीज हुई हैं जिन्होंने दर्शकों के ऊपर गहरी छाप छोड़ी है. इन फिल्मों के करैक्टर्स भी कुछ ऐसे हैं जो हमारे दिलो दिमाग में कहीं रच बस से गए हैं. लेकिन यदि हम आपको बताएं कि मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त की जगह शाहरुख़ खान पहली चॉइस थे या बॉलीवुड की लीजेंड्री फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में सैफ अली खान पहली चॉइस थे तो आप क्या कहेंगे ?. जी हां यह सच है और आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी ठुकराई फ़िल्में बॉलीवुड की एपिक फिल्म्स साबित हुई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -