डोनाल्ड ट्रंप से पहले ये अमेरिकी राष्ट्रपति कर चुके हैं भारत का दौरा
रिचर्ड निक्सन भारत के दौरे पर आए थे तब वह उपराष्ट्रपति थे. निक्सन का वो भारत दौरा महज 22 घंटे का था. जो उन्होंने देश की राजधानी नई दिल्ली में व्यतीत किया था. निकसन जब भारत आए थे तो उस वक्त भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1978 में जिमी कार्टर भारत के दौरे पर आए. जनवरी 1978 में उनका ये दौरा तीन दिवसीय था.अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, कार्टर ने अपनी मां के साथ भारत की संसद को संबोधित किया और भारतीय राजनेताओं के साथ कई बैठकें कीं.
सबसे पहले साल 1959 में अमेरिकी राष्ट्रपति डी.आइजनहावर ने भारत का दौरा किया था. उस समय भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू थे. डी.आइजनहावर 9 से 14 दिसंबर तक भारत में रहे थे.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले कई बराक ओबामा समेत कई राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आ चुके हैं. बराक ओबामा दो बार भारत का दौरा कर चुके हैं. वह साल 2015 में दूसरी बार भारत के दौरे पर यहां पहुंचे थे.
नवंबर 2010 में बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल के साथ भारत यात्रा पर आए थे. बराक ओबामा भारत की यात्रा करने वाले अमेरिका के छठे राष्ट्रपति थे. इस दौरान उन्होंने 26/11 के आंतकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी थी.
जॉर्ज डब्ल्यू बुश अपनी पत्नी और अमेरिका की पहली महिला लारा बुश के साथ भारत के दौरे पर आए थे. जॉर्ज बुश का भारत दौरा महज 60 घंटे का था. उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे.
साल 2000 में बिल क्लिंटन अपनी बेटी चेल्सिया के साथ भारत के दौरे पर आए थे. बिल क्लिंटन 6 दिनों के दौरे पर भारत आए थे. ये किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का सबसे लंबा दौरा था. उस समय भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -