ये हैं हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 6' के बेहतरीन एक्शन सीन, देखें तस्वीरें
वहीं एक्टिंग और एक्शन स्टंट से दर्शकों के दिलों दिमाग पर अपनी अलग पहचान छोड़ने वाले टॉम क्रूज इस फिल्म में एक बार फिर नजर आने जा रहे हैं. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहॉलीवुड की फेमस फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 6' रिलीज के लिए तैयार है. यह एक एक्शन फिल्म है. ये सीरिज पहले ही कमयाबी की सीढ़ी चढ़ चुकी है. पिछले पांच सीरिज के बाद अब छठा पार्ट 'मिशन इम्पॉसिबल 6' के सफता सीढ़ी चढ़ने में अब चंद दिन बचे हैं. फिल्म इसी महीने 26 तारीख को दुनियाभर के सिनेमा घरों में एक साथ उतरेगी. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
'मिशन इम्पॉसिबल' सीरिज के इस छठे पार्ट का इंतजार दर्शक और फैंस बखूबी कर रहे हैं. फैंस में इस फिल्म की रिलीज को लेकर बेताबी बढ़ती जा रही है. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
दो छत के बीच छलांग लगाना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं होता है. टॉम क्रूज ने इस एक्शन में भी परफेक्ट उतरे हैं. उन्होंने सुरक्षा उपकरणों के साथ जबरदस्त छलांग लगई है. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
इस फिल्म में कुछ ऐसे इम्पॉसिबल सीन भी हैं जिन्हें देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रूख करने में पीछे नहीं रहना चाहेंगे. हम इस गैलरी के जरिए आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन कौन से एक्शन सीन हैं जो काफी रोमांचक हैं. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
सड़को पर तेज रफ्तार से बाइक चलाना बेहद मुश्किल एक्शन सीन है लेकिन तकनीक इसे थोड़ा आसान बना देती है. यही वजह है कि एक्टर इस सीन को आसानी से कर लेते हैं. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
स्काई डाइविंग फिल्म के एक्शन सीन में शामिल है जो दर्शकों को खुब पसंद आएगा. 25 हजार फीट से फिल्म के अभिनता का छलांग लगाना एक सराहनिय काम है. बताया जाता है कि टॉम दुनिया के पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने ऐसे मुश्किल एक्शन सीन किया है. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
अब तक जारी फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर के मुताबिक मुवी का पहला ये एक्शन सीन है. इस सीन में एक्टर टॉम क्रूज हेलीकॉप्टर पर रस्सी की मदद से हवा में झूलते नजर आएंगे. वास्तव में यह एक बेहद कठीन एक्ट था जिसे अभिनेता टॉम क्रूज ने बखूबी निभाया है. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -