ये हैं शमी-हसीन के बीच विवाद की पांच बड़ी वजहें
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेगम हसीन जहां ने आरोपों का ऐसा पिटारा खोल दिया है कि दुनिया हैरान है. हसीन जहां ने अपने शौहर मोहम्मद शमी पर ऐसे बाउंसर फेंके हैं जिसने शमी भौंचक्के रह गए हैं. चार साल पहले शुरू हुई ये हसीन प्रेम कहानी इस अंजाम तक पहुंचेगी ये किसी ने नहीं सोचा था. हसीन जहां के आरोपों में अवैध संबंध, देश को धोखा देने जैसे गंभीर आरोप भी हैं. आखिर किन वजहों ने शमी-हसीन की जिंगदी में दरार डाल दी हैं आगे की सस्लाइड्स में आइए जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर हसीन ने अपने पति के ऊपर कई आरोप लगाए हैं. इन आरोपों में उन्होंने पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका की लड़कियों के अलावा नागपुर की भी एक लड़की के साथ शमी के संबंधों का दावा किया है.
हसीन ने शमी और उनके भाई पर भी संगीन इल्जाम लगाए हैं. हसीन ने शमी के ऊपर उन्हें फिजिकल और मेंटल टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया है. इतना ही नहीं हसीन ने शमी के भाई पर संगीन आरोप भी लगाए हैं. जिसमें हसीन ने कहा कि शमी के भाई ने उनके साथ रेप करने की भी कोशिश की थी.
अपने परिवार को मुश्किल हालात में देख हसीन जहां की बेटी ने अपनी पिछली ज़िंदगी के तमाम पारिवारिक राज़ भी खोलकर सबके सामने रख दिए. हसीन की बेटी ने कहा कि शमी और हसीन के बीच जो चल रहा है वो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा. उन्होंने कहा, 'ये तो मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा है लेकिन मुझे ये उम्मीद नहीं थी कि पापा ऐसे करेंगे. सब लोग ऐसे कह रहे हैं कि पापा ऐसे नहीं कर सकते लेकिन जो अलिश्बा है उसका मैं नाम बहुत दिनों से मम्मा से सुन रही हूं. पिछले कुछ सालों से मैं ये नाम सुन रही हूं.'
इस रिश्ते के बिखराव की पीछे की एक वजह करोड़ों की मार्केट वेल्यू वाला 'हसीन फार्म हाउस' भी है. अमरोहा में मोहम्मद शमी का 150 बीघा में फैला एक फार्म हाउस है. इस फार्म हाउस की मार्केट वैल्यू की बात करें तो यहां आठ से 10 लाख रुपये प्रति बीघा का रेट है. इस हिसाब से इस फॉर्म हाउस की कीमत 12 से 15 करोड़ रुपये है. यह फार्म हाउस हाईवे से लगा हुआ है. अमरोहा शमी का गृह जिला है. परिवार के सूत्रों के मुताबिक इस फार्म हाउस का नाम भले ही हसीन जहां के नाम है. लेकिन सरकारी कागजों पर हसीन जहां की हिस्सेदारी एक रुपये की भी नहीं और ये भी विवाद का एक कारण है.
हसीन जहां ने अपने पति शमी पर आरोप लगाया कि उनके और दक्षिण अफ्रीका की एक लड़की के बीच में संबंध हैं. नया दावा पेश करते हुए हसीन ने कहा है कि शमी की एक गर्लफ्रेंड दक्षिण अफ्रीका में भी है. हसीन जहां ने एक नया दावा पेश करते हुए कहा कि 'शमी जब इसी साल साउथ अफ्रीका खेलने गए थे तो वहां पर भी साउथ अफ्रीका की एक महिला के साथ उनका अफेयर था.' हसीन ने इन आरोपों के साथ दक्षिण अफ्रीकी महिला के साथ शमी के व्हाट्सएप चैट और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -