श्रीदेवी की तरह इन मशहूर हस्तियों की मौत भी बाथटब में डूबने से हुई
मशहूर पॉप सिंगर विटनी ह्यूस्टन की ही बेटी बॉबी क्रिस्टीना ब्राउन को भी साल 2015 में बाथटब में मूंह के बल गिरा हुआ पाया गया. उनकी मौत की वजह एल्कोहॉल का सेवन बताया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीदेवी की मौत की वजह के जैसी कई अन्य सेलिब्रिटीज़ भी हैं जिनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई. 1960 की दशक के आखिर में सिंगर और एक्टर जुडी गारलैंड की भी मौत बाथटब में हुई थी. उनकी मौत ड्रग्स की ज़्यादा डोज लेने से हुई थी.
साल 2012 में अमेरिका की मशहूर पॉप सिंगर विटनी ह्यूस्टन की मौत भी बाथटब में डूबने से हुई थी. ऐसा बताया जाता है कि उनकी मौत नशीली दवाओं का सेलन करने से हुए हृदयघात से हुई.
1970 की दशक के शुरुआत में पेरिस में जिम मॉरिसन की बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी. वह एक सिंगर थे. हालांकि, उनका पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ लेकिन ऐसा बताया जाता है कि उनकी मौत ड्रग्स की ज़्यादा डोज लेने से हुई थी.
अमेरिका में 2006 में जारी किए गए मृत्यु दर के आंकड़ों में कहा गया है कि कम से कम एक अमेरिकी नागरिक एक दिन में बाथटब, हॉट टब या स्पा के दौरान मौत का शिकार होता है. जिनमें से ज्यादातर लोग शराब या नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले होते हैं.
मार्च 2017 में छपी जरनल ऑफ जेनरल फैमिली एंड मेडिसीन की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में अचानक बाधरूम में होने वाली मौतों के सालाना आंकड़े 19 हजार तक के हैं. एक साल पहले जापान की उपभोक्ता मामलों की एजेंसी ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया था कि बाथटब में डूबने से पिछले 10 साल में 70% ऐसी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. इस घटना में शिकार 10 में से 9 व्यक्ति 65 साला से अधिक के थे.
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक हुई मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साबित किया गया है कि उनकी मौत बाथटब में डूबने से हुई. बाथटब में हुई ऐसी मौत भारतियों के लिए आश्चर्यजनक लग सकती है, लेकिन विदेशों में ऐसी घटनाएं जापान और अमेरिका जैसे देशों में चर्चित मौत की वजहों में से एक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -