क्या ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका छोड़ेंगे ये सेलिब्रेटिज?
इस बार के अमेरिकी चुनाव के नतीजे ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. अमेरिकी मीडिया के अलावा पूरी दुनिया हिलेरी की जीत को लेकर आश्वस्त थे. लेकिन ट्रंप ने सबको चौंकाते हुए व्हाइट हाउस का रास्ता साफ कर लिया. अमेरिका में इस चुनाव में लोगों ने अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवार को जीताने के लिए जी जान लगा दी थी. इनमें अमेरिका के कई बड़े सेलिब्रिटी भी शामिल हुए. कुछ ने तो यहां तक कह डाला था कि अगर ट्रंप जीतेंगे तो वे अमेरिका को छोड़ कर किसी दूसरे मुल्क का रुख कर लेंगे. आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से सेलीब्रिटी थे जिन्होंने ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका छोड़ने की बात कही थी. साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या अब वे ऐसा करेंगे?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWhoopi Goldberg- अभिनेत्री और कॉमेडियन व्हूपी गोल्डबर्ग ने कहा था कि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं हैं. अभिनेत्री का मानना था कि ट्रंप के अंदर क्षमता नहीं है. अगर ट्रंप जीतेंगे तो मैं अमेरिका से चले जाना सही समझूंगी.
samual Samuel Jackson- फेमस एक्टर सैमुअल जैक्सन ने कहा था कि ट्रंप के जीतने के बाद वो वापस दक्षिण अफ्रिका चले जाएंगे.
Ne-Yo- सिंगर नि-यो ने अमेरिका चुनाव से कुछ दिनों पहले यह कहा था कि वो ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका से विदा ले लेंगे.
Miley Cyrus-पॉप सिंगर माइली साइरस ने ट्रंप की जीत पर अमेरिका छोड़ देने की बात कही थी.
Lena Dunham- अभिनेत्री और निर्देशक लिना का कहना था कि कई लोग यह कह रहे है कि ट्रंप के जीतने वे अमेरिका छोड़ देंगे. लेकिन मैं सिर्फ कह नहीं रही हूं बल्कि करुंगी भी.
Cher- अमेरिकी अभिनेत्री और गॉडेस ऑफ पॉप कही जाने वाली चेरलिन ने कहा था कि ट्रंप के जीतने के बाद वो धरती को छोड़कर जुपिटर पर जा कर बस जाएंगी.
Bryan Cranston- ब्रायन क्रैंसटन भी और लोगों की तरह ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा था कि निश्चित तौर वह अमेरिाक छोड़ देंगे.
Barbara Streisand- अभिनेत्री बारबरा स्ट्रेसैंड ने भी अमेरिका छोड़ने की बात कही थी.
Amy Schumer- फेमस एक्ट्रेस एमी सुमर ने भी ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका छोड़ने की घोषणा की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -