एक्सप्लोरर
इन इंडी-पॉप सिंगर्स ने अपनी सिंगिंग से किया था 90 के दशक में राज

1/7

90 के दशक में केवल बॉलीवड के गाने ही लोगों की जुबान पर नहीं होते थे बल्कि इंडी-पॉप गानों का भी जलवा हुआ करता था. इन गानों का सुरूर लोगों के सर चढ़ कर बोलता था. तब, आज की तरह मोबाइल फोन या यूट्यूब नहीं हुआ करते थे, लेकिन ऑडियो कैसेट्स पर लोग अपने पसंदीदा गायकों के गानों को सुना करते थे. उस दौर के लोग अलीशा चिनॉय, वडाली ब्रदर्स, उषा उथुप, श्वेता शेट्टी, पलाश सेन, और शुभा मुद्गल जैसी सिंगरों के गानों को काफी पसंद किया करते थे. आइए चलते हैं उन्हीं यादों के सफर पर....
2/7

इंडी-पॉप को सूफीज्म का जामा पहनाने वाली वाडाली ब्रदर्स की जोड़ी के गाने आज भी उतने ही मशहूर हैं जितने उस दौर में हुआ करते थे. यकीनन इनका गाया कोई ना कोई गाना आपको भी पसंद होगा. यूट्यूब पर सर्च करिए अपने पसंदीदा गाने को और लीजिए उसी रुहानियत का मजा....
3/7

सालों तक अपनी आवाज से हर डांडिया-गरबा में राज करने वाली डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक की सुरीली आवाज के लाखों दीवाने हैं. अपनी आवाज की खनक और सुरों की अदाइगी से फाल्गुनी ने ना सिर्फ गाने सुनने वालों को अपनी सिंगिग के जरिए उनका दिल चुराया बल्कि अपने शानदार गानों के चलते सालों साल याद करने लिए मजबूर भी किया. यह उनकी सिंगिग का सबसे बड़ा उदाहरण है.
4/7

अपनी रुहानी आवाज में राजस्थान की खुश्बू बिखेरने वाली गायिका इला अरुण इंडी-पॉप की उन मशहूर सिंगर्स में से एक हैं, जो न सिर्फ अपनी गायकी बल्कि अपनी एक्टिंग को लेकर भी लोगों के बीच काफी मशूहर हैं. सिंगर होने के साथ इंडस्ट्री में उन्हें एक हरफनमौला कलाकर के तौर पर भी काफी सम्मान दिया जाता है.
5/7

साड़ी, बड़ी सी बिंदी और अप-बीट्स में हमेशा दमदार आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली उषा उथुप ने अपनी सिंगिग से हर डिस्को में राज किया है. अपनी जबरदस्त आवाज से ऊषा न सिर्फ लोगों के जेहन में एक एनर्जी भर देती हैं बल्कि उन बीट्स के जरिेए लोगों को झूमने पर मजबूर भी कर देती हैं.
6/7

क्लासिकल सिंगिग और पॉप-रॉक म्यूजिक के फ्यूजन को हिन्दुस्तानियों के दिलों में अमर कर देने वाली सिंगर शुभा मुद्गल को लोग हर सावन में याद किया करते हैं. शुभा मुद्दगल की सिंगिंग उन घटाओं की तरह होती है जिसमें हर किसी का भीग जाने का मन करता है. आज के दौर में भी शुभा मुद्गल की आवाज हिन्दुस्तानी गानों में उस स्पेस को भरती है जिनमें रोमानी अंदाज और संजीदगी की जरूरत है.
7/7

90 के दशक में अलीशा चिनॉय ने दो गिफ्ट दिए थे. उनमें से एक थे मिलिंद सोमन जो 50 सावन देखने के बाद भी हैंडसम लगते हैं और दूसरा गिफ्ट है उनका मशहूर गाना 'मेड इन इंडिया' जिसने उस दौर सारे रिकॉर्ड्स ब्रेक कर डाले. इस गाने की लोकप्रियता आज भी ऐसी है जो लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देती है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
Advertisement
