ये इंटर-रिलिजन शादियां जो समाज के लिए बनी हैं मिसाल
किक्रेट जगत में हुई इंटर-रिलिजन शादियों की बात करें तो बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की शादी एक ऐसी मिसाल है जिन्होंने धर्म के बंधन को तोड़ कर एक दूसरे से शादी की थी. खास बात यह है इनके बच्चे सैफ और सोहा ने भी इंटर-रिलीजन शादी की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन हस्तियों के अलावा राजनीति में भी कई ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने इंटर-रिलिजन शादी की और आज एक दूसरे से काफी खुश हैं. इन नामों में बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन शामिल हैं जिन्होंने अपनी दुल्हन को एक हिंदू घराने में ढूंढा. शहनवाज हुसैन ने 11 साल पहले रेनू शर्मा के साथ शादी की थी.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी अपनी शादी मुस्लिम घराने की नाजनीन शफा के साथ रचाई. नाजनीन से मनीष की मुलाकात तब हुई जब वे 1989 में अपने कॉलेज में एनएसयूआई से अध्यक्ष थे. नाजनीन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एयर इंडिया ज्वाइन कर लिया. यह जोड़ी आज एक-दूसरे काफी खुश है.
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को साल 2000 में हुए अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप कप्तान के रूप में खास तौर पर जाना है. अपने करियर के दौरान कैफ टीम इंडिया के बेहतरीन क्रिकेटर में एक थे. मोहम्मद कैफ ने भी एक हिंदू लड़की से शादी की है. उनकी पत्नी का नाम पूजा यादव है. कैफ से पूजा की मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. कैफ और पूजा के दो बच्चे भी हैं.
इंटर-रिलिजन शादी की एक और खास मिसाल बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी की भी है. दोनों की मुलाकात 18 साल की उम्र एक पार्टी के दौरान हुई. एक फिल्मी ड्रामा की कहानी की ही तरह दोनों ने एक दूसरे को अपना दिल दे दिया. दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली. फिलहाल इस जोड़ी के तीन बच्चे हैं.
मंसूर अली खान के बेटे और बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने भी इंटर-रिलिजन शादी है. सैफ ने अपनी जिंदगी दो शादियां की उनकी दोनों दुल्हन हिंदू ही हैं. हालांकि, सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह से उनका तलाक हो चुका है. मगर सैफ ने 2014 में करीना कपूर से शादी की. फिलहाल ये जोड़ी काफी खुश है. उनके बेटे तैमूर इन दिनों आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
टीना ने अपनी शादी को लेकर पहले ही जानकारी दी थी, दोनों ने फेसबुक पर एक फोटो भी शेयर किया था. हालांकि उस दौरान शादी की तारीख को लेकर कोई एलान नहीं किया था.
अपनी शादी की जानकारी देते हुए टीना ने बताया था कि कुछ लोगों ने जातिगत टिप्पणी भी की, कुछ लोगों ने धर्म को लेकर भी सवाल किए लेकिन उनका मनाना है कि प्रेम करना कोई गुनाह नहीं है. आइए आगे की स्लाइड्स में आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी इंटर-रिलिजन शादियां हैं जो आज मिसाल बनी हुई हैं.
2015 में अतहर आमिर सेकेंड टॉपर थे. जानकारी के मुताबिक टीना डाबी अपने परिवार के साथ शुक्रवार को कश्मीर के पहलगाम पहुंचीं. खबरों की मानें तो टीना डाबी और अतहर आमिर के बीच आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान प्रेम परवान चढ़ा.
साल 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस जोड़े ने अपनी शादी के लिए कश्मीर के पहलगाम को चुना. बता दें कि अतहर आमिर कश्मीर के ही रहने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -