ये हैं विश्व के 5 सबसे अमीर सुल्तान, इनकी संपत्ति जान हैरान रह जाएंगे आप!
फोर्ब्स पत्रिका ने सबसे अमीर राजाओं की सूची में 5वां स्थान UAE के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मखदूम को दिया है. फोर्ब्स के अनुसार मखदूम के पास 4 अरब डॉलर की संपत्ति हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोर्ब्स ने अपनी सूची में दूसरा स्थान छोटे से देश ब्रूनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया को दिया है. फोर्ब्स के अनुसार बोल्किया की संपत्ति 20 अरब डॉलर हो सकती है.
हाल ही में जानी-मानी पत्रिका फोर्ब्स ने विश्व के सबसे रईस शाही घरानों और राजाओं की सूची निकली है. इन राजाओं की संपत्ति जान आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी. आगे की स्लाइड्स में जानिए विश्व के 5 सबसे अमीर राजाओं के बारे में...!
भूमिबोल अदुल्यादेज थाईलैंड के राजा थे और शाही परिवार से संबध रखते थे. फोर्ब्स पत्रिकान ने अपनी सूची में अदुल्यादेज को पहला स्थान दिया है. फोर्ब्स के अनुसार भूमिबोल अदुल्यादेज के पास 30 अरब डॉलर की संपत्ति थी. आपको बता दें कि भूमिबोल का 13 अक्टूबर 2016 को स्वर्गवास हो गया.
फोर्ब्स ने जब अमीर राजाओं की सूची जारी की थी तब सऊदी अरब के राजा शाह अब्दुल्ला थे. फोर्ब्स के अनुसार शाह अब्दुल्ला के की संपत्ति 18 अरब डॉलर हो सकती है.
खलीफा बिन जायद अल नाहयान UAE के राष्ट्रपति हैं. खलीफा बिन जायद अल नाहयान के पास 15 अरब डॉलर की संपत्ति होने का अनुमान है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -