इन खिलाड़ियों ने 20 साल से ज्यादा समय तक खेला है अपने देश के लिए क्रिकेट, जानें...
अपने तूफानी अंदाज के लिए मशहूर रहे श्रीलंका के ओपनर सनथ जयसूर्या का नाम भी 20 साल से ज्यादा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शूमार है. 20 साल की उम्र में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में 13 हजार से अधिक रन बनाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने देश के लिए सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलने वालों की लिस्ट में सबसे पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का है. 16 साल की उम्र में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में कई छोटे-बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं. सचिन ने सबसे ज्यादा 200 इंटरनेशनल टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 100 शतक और 34 हजार से ज्यादा रन बनाने का सबसे खास कीर्तिमान अपने नाम किया है.(Photo -@BCCI)
पाकिस्तान के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक रहे जावेद मियांदाद ने भी 20 साल से ज्यादा समय तक अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है. जावेद ने 17 साल की उम्र में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. जावेद मियांदाद ने 124 टेस्ट मैचों में 8834 रन बनाए हैं.
कल ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अफरीदी ने 16 साल की उम्र में अपना पहला मैच खेला था. अफरीदी ने 20 साल के अपने इंटरनेशनल कैरियर में 10 हजार से ज्यादा रन और 500 विकेट लेने का खास कारनामा किया है.
शाहिद अफरीदी ने कल 20 साल से अधिक समय तक अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से सन्यास लेने का एलान किया. क्रिकेट इतिहास में ऐसे विरले खिलाड़ी ही रहे हैं जो 20 साल या इससे अधिक समय तक अपने देश के लिए क्रिकेट खेल पाए. आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 20 साल या इससे ज्यादा समय तक क्रिकेट खेलते हुए अपने देश को रिप्रेजेंट किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -