बिग बॉस के घर में अब तक इन रियल लाइफ जोड़ियों का दिखा जलवा
बिग बॉस के घर में तनाज और बख्तियार की जोड़ी भी देखने को मिली थी. दोनों की इस प्यारी जोड़ी को दर्शकों का तो भरपूर प्यार मिला था, लेकिन शो पर खुद इन दोनों की केमिस्ट्री हमेशा विवादों में रही. कहने को ये पति-पत्नी की जोड़ी थी, लेकिन शो पर सबसे ज्यादा झगड़े भी इन्हीं के होते दिख जाते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस के सीजन 7 में शिल्पा काफी तेज-तरार सी दिखाई पड़ी थीं, वहीं दूसरी तरफ अपूर्व थोड़े शांत स्वभाव के दिखे थे. लेकिन उस सीजन में बतौर जोड़ी ये किसी का भी ज्यादा दिल जीतने में कामयाब नहीं रहे. दोनों जोड़ियां घर के अंदर ही बनी थीं, लेकिन उनका लगातार सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला जारी था.
बिग बॉस 14 सीजन में रुबीना और अभिनव की जोड़ी सुर्खियों में चल रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इनका बतौर जोड़ी में जाना इन्हें फायदा देगा. बिग बॉस के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पता चलता है कि अभिनव शुक्ला-रुबीना दिलैक से पहले भी रियल लाइफ जोड़ियां शो में गई थीं.
कीथ सिकेरा और रोशेल राव भी बिग बॉस के घर में आए थे. इस कपल ने बिग बॉस के सीजन 9 में हिस्सा लिया था. वे पहले से ही डेट कर रहे थे और शो के दौरान उनका रिश्ता और मजबूत होता दिखाई दिया. इस वजह से वे सभी के फेवरेट बन गए थे.
डेलनाज और राजीव बिग बॉस सीजन में 6 में दिखाई दिए थे. अब कहने को तो दोनों अलग हो गए थे लेकिन राजीव शो पर लगातार डेलनाज को वापस पाना चाहते थे. लेकिन डेलनाज की तरफ से कभी भी ग्रीन सिग्नल नहीं दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -