IN PICS: अरिजीत ही नहीं इन मशहूर गायकों से भी भिड़ चुके हैं सलमान !
हाल ही में मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ सलमान से पब्लिकली माफी मांगकर सबको चौंका दिया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि सलमान किसी सिंगर के साथ विवादों में घिरे हों. इससे पहले भी सलमान की हिमेश रेसमिया, सोनू निगम और एआर रहमान से विवाद होने की खबरें आ चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरिजीत ने मांगी माफी: बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने सलमान खान के साथ मज़ाक करने के मामले में उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी. अरिजीत ने उनसे आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’से अपना गीत नहीं हटाने की भी गुजारिश की थी. लेकिन खबरें आ रही हैं कि उनका गाना फिल्म से हटा दिया गया है.
सोनू निगम से विवाद: पिछले साल एक इवेंट के दौरान सलमान ने सोनू निगम का पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्हें किसी प्लेबैक सिंगर की जरूरत नहीं है और वो दूसरों से अच्छा गा सकते हैं. इस स्टेटमेंट से सोनू काफी नाराज़ थे. हालांकि इन अफवाहों का खंडन करते हुए सोनू निगम ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था जैसी अफवाहें उड़ाई गईं.’’
हिमेश से विवाद: एक निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो पर सलमान ने हिमेश रेसमिया के नाक से गाना गाने को लेकर, उनके स्टाईल और उनके सुरों का बहुत मज़ाक उड़ाया था. जिसके बाद हिमेश उनसे बहुत नाराज़ हो गए थे. इस शो में सलमान ने कहा था कि हिमेश को सुरों का ज्ञान नहीं है.
एआर रहमान से विवाद: एक कार्यक्रम के दौरान जब एआर रहमान और सलमान स्टेज पर मौजूद थे, तब सलमान ने सबके सामने उनको एक औसत दर्जे का सिंगर बताया था. सलमान के इस कमेंट के बाद रहमान ने उनसे हाथ भी नहीं मिलाया था. और तो और जब सलमान ने उनसे पूछा की वह उनकी फिल्म के लिए कब म्यूज़िक कंपोज़ करेंगे तो रहमान ने कहा कि अगर फिल्म उनकी पसंद की हुई तो वह म्यूज़िक कंपोज करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -