साल 2016 में विराट ने अबतक बना डाले 3300 से ज़्यादा रन
अगर इन सबको जोड़ दिया जाए तो कोहली ने इस कैलेंडर ईयर में अभी तक सभी फॉर्मेट्स को मिलाकर 3353 रन बनाए हैं. क्यों, हुआ ना शानदार क्रिकेटिंग ईयर?!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिन क्रिकेट स्टार्स के लिए ये क्रिकेटिंग ईयर शानदार रहा है उनमें से एक नाम भारतीय टेस्ट टीम कप्तान कोहली का भी है.
इस कैलेंडर ईयर में कोलही ने जमकर रन बनाए हैं और ऐसा किसी एक फॉर्मेट में नहीं बल्कि हर फॉर्मेट में हुआ है. आइए आंकड़ों पर नज़र डालते हैं.
सबसे बड़ा आंकड़ा अंत में है और यहां बात हो रहा है टेस्ट की जिसमें उन्होंने इस साल अभी तक 1000 रन बनाए हैं.
वहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे तेज़ फॉर्मेट टी20 में भी 15 मैचों में 641 रन बनाए हैं.
पहले पहल तो बात करत हैं वनडे मैचों की और वनडे मैचों में विराट ने 10 मैचों 739 रन बनाए हैं.
रन बनाने के मामले में उन्होंने आईपीएल के धुआंधार फॉर्मेट को भी नहीं छोड़ा और 16 आईपीएल मैचों में उन्होंने 973 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -