रेप के दोषी के लिए जल उठे हरियाणा को लेकर पीएम से राष्ट्रपति तक ने दी प्रतिक्रिया!
साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों ने उपद्रव शुरू कर दिया. पंजाब हरियाणा में समर्थक बेकाबू हो गए. पंचकूला सबसे ज़्यादा प्रभावित रहा, वहीं इसकी आग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर शिमला, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों और जगहों तक पहुंची. ऐसे में सोशल मीडिया पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया से भरा रहा. आइए दिखाते कि पीएम मोदी समेत बाकी के नेताओं के इसपर क्या कहा-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए घटना कि निंदा की और कहा कि इस घटना से मुझे बेहद दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा, कानून व्यवस्था पर पैनी नज़र बनी हुई है.
वहीं दिल्ली के सीएम ने ट्वीट करके लोगों से शांत रहने की अपील की है.
स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव ने लिखा है कि समय आ गया है कि सभी राजनीतिक पार्टियां डेरा सच्चा सौदा पर अपना स्टैंड तय करें. उन्होंने आगे लिखा कि ये भी तय करने वाली बात है कि क्या वे इस फैसले का समर्थन करते हैं? क्या वे हिंसा रोकने में सरकार का समर्थन करेंगे?
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने गुरमीत राम रहीम के साथ बीजेपी नेताओं की तस्वीरों को साझा करते हुए पूछा कि कोई उन्हें चेक करके बताए कि क्या ये तस्वीरें सही हैं या फेक? दरअसल गौर से देखने पर ये ट्वीट बीजेपी पर एक तंज की तरह लगता है क्योंकि अब जबकि राम रहीम रेप के दोषी करार दिए जा चुके हैं, देश की सरकार चला रही पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का उसके साथ नज़र आना बेहद अपमानजनक है.
राम रहीम को दोषी करार दिए जाने पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमनियन स्वामी ने लिखा कि यह साधुओं पर हमला है. नेता साधुओं को जेल भेज कर उनकी संपत्ति को हड़पना चाहते हैं. साधुओं को अपना उत्तराधिकारी चुन लेना चाहिए.
बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लिखा है कि न्यू इंडिया में रामराज्य या रामरहीम राज्य??
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि हम किसी को शांति भंग करने कि इजाजत नहीं देंगे. पंजाब में न्याय व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है.
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घटना की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
बिहार की राजनीतिक पार्टी जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) नेता शरद यादव ने लिखा कि पंचकुला में हुई हिंसा की घटना, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हुए, बेहद निंदनीय है.
कांग्रेस के Gaurav Pandhi ने लिखा कि पिछले तीन सालों में खट्टर सरकार के कार्यकाल में यह तीसरी बड़ी हिंसा है. इस सरकार को सत्ता से बाहर हो जाना चाहिए.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पैलेट गन, मिर्ची बम, पेपर ग्रेनेड क्या ये सब केवल कश्मीरियों के लिए हैं. लेकिन बाद में हुई मौंतों पर दुख जताते हुए उन्होंने आगे लिखा कि वे भावनाओं में बहकर हिंसा की बात कर गए. उन्होंने कहा कि वे अपने ऐसे ट्वीट्स डिलीट नहीं करेंगे लेकिन आगे कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है.
राहुल गांधी के कार्यालय ने ट्वीट किया है कि हमारे समाज में हिंसा और क्रूरता कि कोई जगह नहीं है. हम हरियाणा की बिगड़ी हुई न्याय व्यवस्था की निंदा करते हैं और शांति बनाए रखने की अपील करते हैं
इस सरकार के पहले उत्तर प्रदेश की सरकार चला रही राजनीतिक पार्टी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा कि न्यू इंडिया रहने दो, शांति से जीने दो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -