कोई 16 करोड़ तो कोई 3 करोड़, टीवी पर एक एपिसोड में दिखने के लिए इतनी मोटी रकम लेते हैं ये स्टार्स
सलमान खान: एक्टर सलमान खान ना सिर्फ इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं बल्कि शायद टीवी के सबसे महंगे होस्ट भी हैं. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान बिग बॉस 14 में प्रत्येक एपिसोड के लिए लगभग 16 करोड़ रूपए लेते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहरुख़ खान : किंग खान भी टीवी पर कई शो होस्ट कर चुके हैं इनमें केबीसी का सीजन 3 सहित क्या आप पांचवी पास से तेज हैं, जोर का झटका: टोटल वाइपआउट और टेड टॉक : नई सोच जैसे शो शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ इन सभी शो में प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ रूपए तक लेते थे.
अमिताभ बच्चन : कौन बनेगा करोड़पति के सुपर होस्ट और दर्शकों का स्वागत ‘देवियों और सज्जनों’ बोलकर बेहद अनूठे अंदाज़ में करने वाले अमिताभ इस शो के लिए एक मोटी रकम लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ केबीसी के लिए प्रति एपिसोड 3 से 5 करोड़ रूपए चार्ज करते हैं.
अक्षय कुमार : ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘डेयर 2 डांस’, और ‘मास्टर शेफ इंडिया’ जैसे पॉपुलर शो होस्ट कर चुके अक्षय कुमार भी इन शोज में आने की भारी भरकम रकम लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पांचवे सीजन को होस्ट करने के लिए अक्की को प्रति एपिसोड 1.65 करोड़ रुपए मिले थे.
आमिर खान : साल 2012 में ‘सत्यमेव जयते’ को होस्ट करके चर्चाओं में आए आमिर खान के बारे में कहते हैं कि वह इस शो के एक एपिसोड के लिए 3 करोड़ रूपए तक लिया करते थे.
‘बिग बॉस’ या ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में जिस करीने से सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे होस्ट जान फूंकते हैं वह देखते ही बनता है. अमिताभ बच्चन का देवियों और सज्जनों बोलना हो या सलमान का अपने ही अंदाज़ में शो होस्ट करना एक बात तो पक्की है कि इन स्टार्स के होने भर से ही शो के पॉपुलर होने की उम्मीद बन जाती है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि यह स्टार्स इन शो में आने का कितना पैसा चार्ज करते हैं ? तो आइए जानते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -