ये हैं वेब सीरीज के बड़े सितारें जिन्हें नहीं मिली थी फिल्मों में कोई पहचान
एक्टर तनुज वीरवानी ने लव यू सोनियो फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. पुरानी जीन्स, वन नाइट स्टैंड फिल्में में देखा गया था. 2017 में वेब सीरीज इनसाइज एज में वे नजर आए. इस वेब सीरीज में जहां अंगद बेदी को जगह मिली, वहीं तनुज भी पॉपुलैरिटी के मामले में बराबर के हकदार रहे. इसके बाद पॉयजन, कोड एम जैसे सफल वेब सीरीज में तनुज नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी के लिए फिल्म मसान में देखा गया था. लड़कियों के ट्रैवल ट्रिप पर आधारित एक शॉर्ट वेब सीरीज में श्वेता के काम को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद मिर्जापुर ने तो कमाल कर दिया था, हालांकि श्वेता का किरदार इसमें ज्यादा नहीं था, पर उन्हें कम पॉपुलैरिटी नहीं मिली.
शोभिता धूलीपाला ने अमेजन प्राइम शो मेड इन हेवेन में बेहतरीन काम किया था. इस वेब सीरीज में शोभिता ने लीड रोल निभाया और अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया. यह सीरीज जितना पॉपुलर हुआ उतनी ही शोहरत शोभिता को भी मिली. इसके बाद वे बार्ड ऑफ ब्लड सीरीज में भी नजर आईं.
मानवी गागरू को एक्टर के तौर पर पहचान तब मिली, जब उन्होंने 2015 में टीवीएफ की वेब सीरीज में श्रेया नाम की इंडिपेंडेंट लड़की का किरदार निभाया. मानवी बॉलीवुड की फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘पीके’ जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल भी निभा चुकी थीं, लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल पाई. फिर उसके बाद साल 2016 के टीवीएफ पिचर्स में चंचल शर्मा नाम का मुख्य किरदार निभाकर वे डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक जाना-माना नाम बन गईं. हाल ही में उन्होंने अमेजन प्राइम के शो फोर मोर शॉट्स प्लीज में मुख्य भूमिका निभाई है.
साल 2012 में आई वेब सीरीज TVF पिकर्च्स जीतेंद्र कुमार के लिए मानों किस्मत की चाबी साबित हुई. जीतेंद्र को इस शो के बाद ही पहचाना जाना लगा. जिसके बाद उन्हें कोटा फैक्ट्री, पंचायत के मशहूर सीरीज में देखा गया और साल 2019 में रिलीज फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में जीतेंद्र ने आयुष्मान खुराना के साथ काम भी किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -