Jio Phone के जरिए भारतीय बाजार में होने जा रहा है यह नया काम
सीएमआर मार्केट रिसर्च की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मोबाइल हैंडसेट बेचने वाली कंपनियों ने रेवेन्यू में 22 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की है, जो 2016 में 1.36 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि साल 2015 में यह 1.12 लाख करोड़ रुपये थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस ओएस की खूबियों की बात करें तो यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 4जी/एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस का सपोर्ट करता है, साथ ही यह सभी बड़े फोन मेकर्स के चिप पर काम करता है.
रिलायंस रिटेल के प्रेसिडेंट (डिवाइसेज) सुनील दत्त ने कहा, काईओएस अपनी परफॉर्मेंस और कम्पेटिबल होने के कारण जियो फोन के लिए सही ऑपरेटिंग सिस्टम है.
काईओएस, फायरफॉक्स ओएस ओपेन सोर्स प्रोजेक्ट्स के तहत बनाया गया है. यह प्रोजेक्ट्स 2011 में शुरू हुआ था और साल 2016 तक इसे मोजिला ने इंडिपेंडेंट रूप से चलाया. काईओएस को पब्लिकली अमेरिकी बाजार में पहली बार 2017 में लांच किया गया था.
काईओएस एक स्मार्टफोन की शक्तिशाली क्षमता को बेसिक हैंडसेट के किफायती मूल्य में मुहैया कराती है.
यह वही ओएस है जिससे रिलायंस का जियो फोन्स ऑपरेट होता है. काई टेक्नॉलजीज के सीईओ सेबस्तियन कोडविले ने एक बयान में कहा, हम काई ओएस के जियोफोन पर परफॉर्मेंस से रोमांचित हैं. इसके लांच होने से लाखों भारतीयों के लिए अवसर खुले हैं.
अमेरिका की कंपनी काई टेक्नॉलजीज भारतीय बाजार में अपने विस्तार की योजना बना रही है. कंपनी की तरफ से जारी हालिया बयान में कहा गया है कि वह काई-ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) को सफलतापूर्वक लांच करने के बाद भारतीय बाजार में विस्तार करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -