वो एक्ट्रेस जिन्हें दर्शक दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर जरूर देखना चाहेंगे
उर्मिला मातोंडकर- उर्मिला ने जाकोल नाम की मराठी फिल्म से अपने करिअर की शुरुआत की थी. 1983 में शेखर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म मासूम में एक बाल कलाकार की बेहतरीन भूमिका निभाया था. इसके बाद उर्मिला ने चमत्कार, जुदाई जैसी कई फिल्में की लेकिन रामगोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला ने उर्मिला को एक नई उंचाइयों पर पहुंचा दिया. 90 के दशक में उर्मिला ने एक से बढ़कर एक फिल्में की. एक हसीना थी, भूत, सत्या और पिंजर जैसी उर्मिला की बेहतरीन फिल्में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरिश्मा कपूर- कपूर खानदान की करिश्मा कपूर ने 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में कदम रखा था. करिश्मा की फिजा और जुबैदा जैसी बेहतरीन फिल्मों को कौन भूल सकता है. इन फिल्मों में करिश्मा ने बेहतरीन अभिनय किया था.
प्रीति जिंटा- बॉलीवुड से लेकर आपीएल के जरिए क्रिकेट तक में चर्चित रहने वाली प्रीति जिंटा को उनके फैन प्रिटि वुमेन के नाम से बुलाते हैं. कल हो ना हो, कोई मिल गया जैसी कई प्रीती की बेहतरीन फिल्में हैं. हालांकि प्रीति जिंटा कई महीनों से फिल्मों से दूर हैं.
अमीशा पटेल- कहो ना प्यार है जैसी चर्चित फिल्म से अभिनय की दुनिया में फेमस होने वाली अमीशा पटेल ने अपने दर्शकों को बेहतरीन फिल्में दी. फिल्म गदर में सनी देओल के साथ अमीशा के किरदार को कौन भूल सकता है. हालांकि अमीशा पटेल ने ज्यादा दिनों तक बॉलीवुड में काम नहीं किया था लेकिन उन्होंने अपने दर्शकों को कई अच्छी फिल्में दी. गदर के अलावा अमीशा की हमराज, हनीमून ट्रेवेल्स प्राइवेट लिमिटेड और रेस 2 चर्चित फिल्में हैं.
शिल्पा शेट्टी- शिल्पा ने बाजीगर फिल्म से शुरुआत की थी. यह फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी. इसके बाद शिल्पा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी की. इसी कड़ी में शिल्पा ने धड़कन, लाइफ इन अ मेट्रो और फिर मिलेंगे जैसी कई बेहतरीन फिल्में की. शिल्पा की आखिरी बड़ी फिल्म अपने थी. शिल्पा कई सारे टीवी का भी हिस्सा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -