स्वीडेन में तीन घंटे फेसबुक पर लाईव चला गैंगरेप का वीडियो, देखने वाले समझते रहे फेक है
स्वीडेन से गैंगरेप की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ख़बर है कि तीन लड़कों ने एक लड़की को अपार्टमेंट में बंधक बनाकर बंदूक की नोक पर गैगरेप किया और इस घटना को फेसबुक के जरिए लाईव दिखाया. फेसबुक पर तीन घंटे लाईव चले इस वीडियो को शुरुआत में लोगों ने फेक समझा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतीनों लड़कों ने इस घटना को अपने फोन से फेसबुक पर लाईव किया. खबरों के मुताबिक शुरुआत में लोगों को लगा कि यह कोई फेक वीडियो है लेकिन लड़की के साथ की जा रही घटिया हरकतों से सब समझ में आ गया.
फेसबुक पर इस लाईव गैंगरेप को तकरीबन 60 लोगों ने देखा. ज़मीर को झकझोर देने वाली इस घटना की जानकारी 21 साल की जोसेफ़िन लुंडग्रेन ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एक अपार्टमेंट से तीनों लड़कों और पीड़ित लड़की को बरामद किया. पुलिस ने तीनों लड़कों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया.
घटना स्वीडेन के उपसला शहर की है. तकरीबन एक हजार लोगों के एक फेसबुक ग्रुप पर 19 से 25 साल के तीन लड़को ने वीडियो को लाईव चलाया. स्वीडेन की पुलिस के मुताबिक वीडियो देखने के बाद एक महिला ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पीड़ित लड़की को अस्पाताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि ये घटना रविवार की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -