'बागी-2' के प्रमोशन के लिए 'सुपर डांसर चैप्टर 2' के सेट पर पहुंचे टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी
गौरतलब है कि दमदार एक्शन से भरपूर ‘बागी 2’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (सभी तस्वीरें: फोटोकॉर्प)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘बागी 2’ का ट्रेलर 21 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, तब से इसे 48 मिलियन यानी 4 करोड़ 80 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ट्रेलर में टाइगर का एक्शन शानदार है. अब फैंस उनकी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ पहली दफा एक साथ नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि ‘बागी 2’ साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘बागी’ का सीक्वल है.
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 2’ के प्रमोशन में ज़ोर शोर से लगे हुए हैं. टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पाटनी हाल ही में अपने फिल्म की प्रमोशन के लिए सोनी टीवी के शो 'सुपर डांसर चैप्टर 2' के सेट पर पहुंचे.
जब फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था तब इसमें टाइगर के एक्शन सीन्स को देख लोग हैरत में पड़ गए थे.
फिल्म प्रमोशन के दौरान दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ काफी कूल अंदाज में नजर आए.
‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था. अब ‘बागी 2’ में टाइगर और दिशा नजर आने वाले हैं. दोनों कलाकार फिल्म का प्रमोशन जमकर कर रहे हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -