सावधान, गलत टूथपेस्ट के इस्तेमाल से भी हो सकती है डायबिटीज
रिसर्च के प्रमुख शोधकर्ता डॉ. हेलर का कहना है कि ऐसे में अब आप टूथपेस्ट या खाने की कोई चीज खरीदते हैं जिसमें व्हाइनिंग करने की क्षमता हो, तो पहले जांच लें कि उसमें टाइटेनियम डायऑक्साइड कैमिकल कितने पर्सेंट मिला हुआ है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशोधकर्ताओं ने रिसर्च के नतीजे में पाया गया कि जिन लोगों को डायबिटीज थी उसका एक हद तक जिम्मेदार ये कैमिकल था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस रिसर्च को करने के लिए 11 उन लोगों को शामिल किया गया जिनमें टाइटेनियम डायऑक्साइड के कण पाए गए थे. साथ ही ये भी देखा गया की इन लोगों के बीएमआई इंडेक्स के हिसाब से डायबिटीज होने का कितना खतरा है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च में पाया गया कि जिन लोगों को टाइप टू डायबिटीज है उनमें देखा गया कि इस कैमिकल के कण उनके पेक्रिंयाज में हैं. जो ना सिर्फ इम्यून को रिस्पॉन्स करने वाले व्हाइट ब्लड सेल्स को डैमेज कर देते हैं बल्कि हेल्दी सेल्स को मारकर शरीर के अंगों में सूजन भी बढ़ा देते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
क्या आप जानते हैं आपके टूथपेस्ट की वजह से आपको डायबिटीज भी हो सकती है? फोटोः गूगल फ्री इमेज
जी हां, हाल ही में एक रिसर्च आई है जिसके मुताबिक, एक कॉमन कैमिकल है जो कि फूड, मेडिसिन, टूथपेस्ट सभी में मौजूद होता है. इस कैमिकल की वजह से टाइप टू डायबिटीज हो सकती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस कैमिकल का नाम टाइटेनियम डायऑक्साहइड है जो कि फूड के साथ ही कॉस्मेटिक्स में भी बड़ी मात्रा में इस्तेमाल होता है. लेकिन वैज्ञानिकों ने इस कैमिकल को खतरनाक बताया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
टेक्सास यूनिवर्सिटी के शोधकताओं ने पाया कि इस कैमिकल में व्हाइट कलरिंग एलीमेंट होता है जो कि टूथपेस्ट में मिलकर दांतों को चमकाने का काम करता है. लेकिन ये एलीमेंट टाइप टू डायबिटीज के लिए जिम्मेदार हो सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -