Top 10 Richest: दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क, जानिए दस सबसे अमीर लोगों के बारे में, कितनी हैं संपत्ति
दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में दसवें पायदान पर गूगल के सर्जी ब्रिन काबिज हैं. इनकी कुल संपत्ति 74.6 अरब डालर की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछठे नंबर पर बेवरेज फार्मा के झोंग शानशान हैं. इनकी कुल संपत्ति 93.8 अरब डॉलर है.
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के लिए नए साल की अच्छी शुरुआत हुई है. मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. दौलत के मामले में उन्होंने अमेजन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया है. दक्षिण अफ्रीका मूल के इस इंजीनियर की नेट वर्थ 188.5 बिलियन डॉलर हो गई है, जो बेजोस की तुलना में $ 1.5 बिलियन अधिक है.
दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी मेहनत और किस्मत की बदौलत बेशुमार दौलत हासिल हुई है. कोरोना संक्रमण काल में जहां कुछ लोगों के कारोबार बंद हो गए तो कुछ लोगों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी भी हुई. आइए जानते हैं ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी कौन हैं.
दुनिया के 10 धनकुबेरों में चौथे पायदान पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स हैं इनकी कुल संपत्ति 119. अरब डॉलर है.
आठवें पायदान पर ओरेकल ऑफ ओमाहा' के नाम से मशहूर और बर्कशायर हेथवे के मालिक वारेन बफेट हैं. इनकी कुल संपत्ति 86 अरब डॉलर है.
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर सॉफ्टवेयर कंपनी 'ओरेकल' के चेयरमैन लैरी एलिसन हैं. इनकी कुल संपत्ति 86.5 अरब डॉलर है.
वहीं हाल में फोर्ब्स रियल टाइम बिलनेयिर की सूची में मुताबिक दुनिया के 10 धनकुबेरों में पहले नंबर में जेफ बेजोफ बताए गए थे जबकि दूसरे नंबर पर एलन मस्क थे. वहीं तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अनार्ट एंड फैमिली है. इनकी कुल संपत्ति 150.1 अरब डॉलर है.
अमेजन के जेफ बेजोस ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. कोरोना महामारी के दौर में ई-कॉमर्स का चलन बढ़ा तो जेफ बेजोस की दौलत में भी काफी इजाफा हुआ. उनकी वर्तमान में कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर है.
दुनिया में सबसे ज्यादा दौलत के मामले में 5वें पायदान पर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं. इनकी कुल संपत्ति 99.5 अरब डालर है.
नौंवा स्थान गूगल के साथ काम करने वाली कंपनी Alphabet के C.E.O लैरी पेज को मिला है. इनकी कुल संपत्ति 76.7 अरब डॉलर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -