Tractor Rally Photos: गणतंत्र दिवस पर किसानों की रैली में बवाल, पुलिस से हुई जबरदस्त भिड़ंत | देखें तस्वीरें
माहौल को संभाल ने के लिये पुलिस ने जब लाठियां बरसाने शुरू किया तो किसान हाथ जोड़ते हुए दिखाई दिये.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों को गौर से देखा जाए तो साफ दिख रहा है कि किस तरह किसान ट्रैक्टर को बैरिकेड में घुसाते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
किसानों द्वारा बनाई गई इस तनावपूर्ण माहौल को काबू करने के लिये तैनात पुलिसकर्मियों ने उन पर पैनी नजर बनाई और हर माहौल से निपटने के लिये तैयार दिखें.
किसानों ने सड़क पर बन डिवाइडर में भी ट्रैक्टर को घुसाया और उसके तोड़ते हुए दूसरे साइड आये. ये वाकई चिंताजनक तस्वीर है.
राष्ट्रीय राजधानी के सीमा बिंदुओं पर ट्रैक्टरों का जमावड़ा दिखाई दिया जिन पर झंडे लगे हुए थे और इनमें सवार पुरुष व महिलाएं ढोल की थाप पर नाच रहे थे.
किसानों की पुलिस के साथ झड़प हुई तो किसान पर आंसू गैस के गोले भी दागे गये.
शांतिपूर्व प्रदर्शन का दावा करने वाले किसानों ने दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैक्टर रैली निकाल माहौल को चिंताजनक बना दिया है.
कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस प्रशासन समेत सरकार की मुश्किलें बड़ा दी हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान तय रूट से ना निकल कर दिल्ली के घुसे और बैरिकेडिंग को तोड़ आगे बढ़े. जिसके चलते माहौल काफी खराब होता दिखाई पड़ा. हालात इतने बेकाबू हो गये है कि किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिये अब पुलिस वाले उनके सामने जमीन पर बैठ गये है.
हालात को काबू करने के लिये तैनात पुलिसकर्मियों ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे तो वहीं, उन पर लाठियां भी बरसायी गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -