ट्रेन हादसाः मुजफ्फरनगर के खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 12 डिब्बे पटरी से उतरे
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. #WATCH: Visuals from the train derailment site in Muzaffarnagar's Khatauli; 6 coaches have derailed. More details awaited #UttarPradesh pic.twitter.com/AiNdfKV7oS— ANI UP (@ANINewsUP) August 19, 2017
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलकर हरिद्वार की तरफ जा रही थी. शाम 5 बजकर 46 मिनट पर खतौली में ये ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई. खतौली मुजफ्फरनगर से 24 किलोमीटर दूर है और इसी के पास ये हादसा हुआ है.
ट्रेन हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेन का एक कोच एक घर में जा घुसा है. रेलवे और बचाव दलों की तरफ से फंसे यात्रियों को डिब्बों से निकालने की कोशिश जारी है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत और 34 लोगों के घायल होने की खबर है.
रेलवे ने एबीपी न्यूज को जानकारी दी है कि ट्रेन के 12 कोच पटरी से उतर गए हैं. इस ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था. ट्रेन के 2 डिब्बे बुरी तरह एक-दूसरे पर चढ़ गए.
ये ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी. ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस रेल हादसे में अभी तक 23 यात्रियों के घायल होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 5 यात्री की मौत की खबर आई है. एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना कर दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -