IN PICS: कश्मीर घाटी में 11 महीने बाद चली पहली ट्रेन, 1100 लोगों ने किया सफर
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि ट्रेन सेवा बहाल होने से आवागमन सुगम होगा और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्तमान में कश्मीर में रामबन जिले के बनिहाल और बारामूला के बीच ही रेलवे सेवा का परिचालन होता है.
उन्होंने ट्वीट किया, “कश्मीर घाटी में बनिहाल-बारामूला खंड पर 22 फरवरी से ट्रेन सेवा बहाल होगी.”
रेलवे ने कहा कि देशभर में सभी यात्री ट्रेन सेवा के परिचालन के लिए कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है.
ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद बनिहाल और बारामूला रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 1100 लोगों ने सफर किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जम्मू और कश्मीर क्षेत्र के बीच निर्बाध रूप से ट्रेन सेवा के परिचालन के लिए उधमपुर और बनिहाल स्टेशन को जोड़ने के लिए काम चल रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन सेवा आंशिक रूप से बहाल की गई है. उन्होंने कहा, “फिलहाल, एक ट्रेन बनिहाल से ‘अप’ और एक बारामूला से ‘डाउन’ चलेगी.”
कोरोना वायरस महामारी के कारण कश्मीर घाटी में करीब 11 महीने से बंद चल रही ट्रेन सेवा सोमवार को बहाल कर दी गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -