कोमा से बाहर आते ही शख्स 63 से हुआ 24 साल का, बीवी बच्चे को भूल गया, याद आया पुराना प्यार
2019 की उस ठंडी रात ने एक शख्स के जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. लुचियानो ड'आडामो का एक रात एक्सीडेंट हुआ और वो दूर उछलकर सड़क पर जा गिरे, और कोमा में चले गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब महीनों बीत जाने के बाद होश आया तो लोगों को लग रहा था कि वह नॉर्मल हो चुके हैं. लेकिन 63 साल का ये शख्स खुद को 24 साल का बताने लगा और कहा कि वह 1980 में जी रहा है.
ऑडीटी सेंट्रल वेबसाइट के मुताबिक शख्स को जब होश आया तो उसके जीवन के 39 साल गायब हो गए. उसकी बूढ़ी बीवी और बच्चे उसे अनजान लग रहे थे. इस वक्त लुचियानो को केवल अपनी मंगेतर याद थी जो उसका 24 साल पुराना प्यार थी.
लुचियानो बार बार कहता रहा कि मेरी मगेतर कहां है, वह मेरी इंतजार कर रही है, लुचियानो अपने गुमशुदा प्यार को पाने के लिए खासा परेशान दिखाई दे रहा था.
यहां तक की जब उसने स्मार्ट फोन को देखा तो उसे लगा कि जैसे वह कोई जादुई यंत्र देख रहा है, आज लुचियानो एक स्कूल में रखरखाव कर्मी के रूप में काम कर रहा है. लेकिन मंगेतर की याद को दिल से निकालने के लिए स्कूल के बच्चे और वहां का वातावरण उसकी मदद कर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -