अंग्रेजी में MA करने के बाद नहीं मिली नौकरी तो बेचने लगी चाय, मिलिए 'MA इंग्लिश चायवाली' टुकटुकी से
कोलकाता की रहने वाली टुकटुकी हमेशा से ही पढ़ने में मेहनती रही है. उसके पिता कहते थे कि अगर वो ऐसे ही मन लगाकर पढ़ती रही तो उसे आसमान छूने से कोई नहीं रोक सकता. टुकटुकी के माता पिता चाहते थे कि वो बड़ी होकर शिक्षिका बने. अपने पापा का सपना पूरा करने के लिए टुकटुकी ने कड़ी मेहनत कर एमए इंग्लिश की पढ़ाई की और अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन उसे उसके बाद नौकरी नहीं मिली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअच्छी नौकरी लेकर पापा का सपना पूरा करने की कोशिश में टुकटुकी ने कई सारे एक्जाम दिए, हर संभव कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सकी. आखिर में उसने चाय की दुकान खोलने का फैसला किया. उसने कोलकाता में ही हाबरा स्टेशन में चाय की दुकान खोली.
उसने अपने दुकान का नाम ऐसा रखा है जिससे कई लोग कनेक्ट कर रहे हैं. दरअसल उसने अपने दुकान के बैनर पर लिखा है 'एमए अंग्रेजी चायवाली'.
टुकटुकी के पिता ड्राइवर हैं और उसकी मां एक किराने का दुकान चलाती है. उसने कहा कि पहले तो मेरे माता पिता मेरे इस फैसले से खुश नहीं थे, लेकिन उन्हें ये काम करना ही था. पढ़ाई के बाद वो घर पर नहीं बैठना चाहती थीं.
टुकटुकी ने कहा कि उन्होंने इस काम की प्रेरणा एमबीए चायवाले से ली है. कुछ महीने पहले ही उसने एक आर्टिकल में चायवाले के बार में पढ़ा था.
टुकटुकी ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. मुझे नौकरी नहीं मिल रही थी और मैं अपने परिवार की मदद भी करना चाहती थी इसलिए सबसे चाय की दुकान में काम करना शुरू कर दिया. उसने कहा कि शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कत आई, कई बार तो जगह ही मुश्किल से मिल पाता था लेकिन धीरे धीरे उसे जगह मिलने लगी.
उन्होंने कहा कि अब वो स्टेशन पर हर रोज चाय-नाश्ता बेचती हैं. उन्होंने कहा क्योंकि मेरे पास एमए की डिग्री है, इसलिए मैंने दुकान का नाम इस तरह रखा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -