AI Pictures: सुपरमून की रोशनी में चांद पर बच्चों ने खेला क्रिकेट, एआई ने दिखाया ये गजब का नजारा
चांद पर क्रिकेट खेलने का अनुभव तो शायद ही किसी को होगा, इसी अनुभव को जीने के लिए एआई ने आपके लिए जिंदा किया है चांद पर क्रिकेट के दृष्यों को, जो सच में हैरान कुन और लुभाने वाला है. मूनलाइट में बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी की यह तस्वीर किसी का भी मन मोह लेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंद्रयान तो भारत ने चांद पर पहुंचा दिया है, लेकिन चांद पर क्रिकेट खेलने का सपना अभी काफी दूर है, लेकिन एआई ने इस तस्वीर में बताया कि चांद पर बॉलिंग करते हुए आप किस तरह का अनुभव करेंगे.
एआई ने अपनी इन तस्वीरों में अंपायर को भी जगह दी है, जिसमें अंपायर खिलाड़ी को उंगली से इशारा कर आउट देते हुए पवेलियन जाने का इशारा दे रहा है.
चांद पर पृथ्वी की तुलना में चांद पर गुरुत्वाकर्षण बेहद कम है, लिहाजा वहां रन लेना आपके लिए मुश्किल भरा होगा. लेकिन एआई ने जो तस्वीर जनरेट की है उसमें खिलाड़ी आसानी से रन के लिए भागते हुए दिखाई दे रहा है.
क्रिकेट खेलते हुए बल्लेबाज और विकेटकीपर की जुगलबंदी दिखाई गई है, एआई ने बताया कि आपको गॉसिप करते हुए एस्ट्रोनॉट का सूट पहनना ही होगा. मजेदार बात ये है कि चांद पर सभी की जर्सी एक सी होगी.
अगली तस्वीर में बल्लेबाज खुद को डिफेंड करते हुए समझदारी भरा शॉट खेलता दिखाई दे रहा है. एआई ने इस तस्वीर को खूबसूरती से बनाया है जिससे आपके चांद पर क्रिकेट खेलने की इच्छाओं में वृद्धि हो सके.
चांद पर गुरुत्वाकर्षण की कमी होने के कारण आपको कैच करने में परेशानी हो सकती है, ऐसे में एआई ने चांद पर बॉल को कैच करने का तरीका भी सुझाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -