उड़ती फ्लाइट में अचानक क्रू मेंबर पर महिला ने किया हमला, बदले में एयर होस्टेस ने उठाया ये कदम, जानिए पूरा मामला

महिला की इस हरकत से फ्लाइट के यात्री और क्रू मेंबर काफी परेशान हो गए, जिसके बाद महिला को काफी समझाया गया. लेकिन जब वो नहीं समझी तो मजबूरन एयर होस्टेस को उसके मुंह पर टेप चिपकानी पड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
गाली देने की यह घटना फिजी एयरवेज की फ्लाइट संख्या FJ871 में घटी. घटना 20 जनवरी 2025 की है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बता दें कि महिला की उम्र 60 साल थी और वो भयंकर नशे में थी. इसके अलावा वो लगातार अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रही थी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला अपने पति के साथ सफर पर थी. लेकिन वो अपने पति से दूर बैठी थी. ऐसे में महिला ने जब अपने पति की सीट के बारे में पूछा तो एयर होस्टेस ने जानकारी देने से मना कर दिया. इससे महिला भड़क गई.
महिला ने इस दौरान ना केवल अपशब्द कहे बल्कि क्रू मेंबर्स पर कप भी फेंक मारा. इसके अलावा महिला ने और भी तरह की हिंसा करने की कोशिश की.
फ्लाइट जैसे ही नादी एयरपोर्ट पर लैंड हुई वैसे ही वहां की लोकल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. महिला पर सिविल एविएशन एक्ट के तहत अनियंत्रित यात्री का मामला दर्ज किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -