कंधे पर बासमती चावल का थैला टांगे दिखी अमेरिकी महिला, यूजर्स बोले, डंका बज रहा है
लेकिन इन्हीं सब में आप कुछ चीजें ऐसी भी पाएंगे जो आपको हैरानी में डाल देती हैं और आपके मुंह से निकल पड़ता है, यह कैसे संभव है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है, और वो है भारत के बासमती चावल का थैला. इसके वायरल होने की वजह ये है कि इसे अमेरिकी लोग अपने कंधों पर टांग कर घूम रहे हैं.
हाल ही में Amanda John Mangalathil नाम की महिला ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी, और कहा कि देख लो अमेरिका में क्या ट्रेंड चल रहा है.
Amanda John Mangalathil ने कहा कि अमेरिकी प्रोडक्ट्स को महत्व देने वाले भारतीय लोगों, हमारे यहां इंडियन थैला लटकाए लोग सड़कों पर घूम रहे हैं.
Amanda ने ये भी कहा कि भारत में मेरी दोस्त, सभी लड़कियाँ जो लुई वुइटन, माइकल कोर्स, कोच या केट स्पेड बैग खरीदना चाहती हैं, उन्हें यह देखना चाहिए कि अमेरिका में क्या चलन है.
तस्वीर वायरल होने के बाद यूजर्स ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि अमेरिका में डंका बज रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -