कई सालों से वीरान है ये द्वीप, ना बंदा ना बंदे की जात, फिर भी यहां मिल रही 26 लाख सालाना की जॉब
आपने कभी सोचा कि एक ऐसी जगह भी है जहां ना बंदा रहता है ना बंदे की जात, उस वीरान आईलैंड में आपको कोई 26 लाख रुपये हर साल की नौकरी ऑफर कर रहा हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि स्कॉटलैंड के एक बेहद खूबसूरत लेकिन वीरान आइलैंड के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. जहां कोई आबादी नहीं है, ना ही कोई फैक्ट्री या धंधा है. लेकिन यहां मैनेजर पद के लिए नौकरी की वैकेंसी निकली है.
स्कॉटलैंड के इस द्वीप का नाम हांडा द्वीप है, यहां पर मैनेजर को हर साल 31 हजार डॉलर दिए जाएंगे, जो कि भारतीय रुपयों के 26 लाख के बराबर है.
यहां पर नौकरी करने वाले को द्वीप की देखरेख, यहां हर साल आने वाले 8 हजार पर्यटकों के प्रबंध और पक्षियों और जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रखा जाएगा.
यहां रहकर मैनेजर को 11 सदस्य स्वंयसेवी टीम के वर्क शेड्यूल को भी निर्धारित करना होगा. इस जॉब के लिए किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं है, बस समुद्र और जंगल का ज्ञान होना चाहिए. कपल भी इस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -