एक्सप्लोरर
Shark Tank India: लग्जरी लाइफ और महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर

पत्नी माधुरी जैन के साथ अशनीर ग्रोवर
1/6

Meet With 'Shark' : इन दिनों देश में स्टार्टअप बेस्ड रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया काफी सुर्खियों में है. हर तरफ इसके और इस शो में आने वाले जजों के चर्चे हो रहे हैं. इस शो में 7 जज हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में अशनीर ग्रोवर हैं. अशनीर फिनटेक कंपनी भारत-पे के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. आइए देखते हैं अशनीर की लाइफस्टाल.
2/6

अशनीर के पास सबसे महंगी कार Mercedes Maybach S650 है. इसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 1.89 करोड़ रुपये की Porsche Cayman, 1.14 करोड़ की Mercedes Benz GLS 350, 58.80 लाख रुपये की Audi A6 जैसी कारों का कलेक्शन है.
3/6

अशनीर ग्रोवर का दिल्ली के पंचशील पार्क में एक बड़ा सा घर है. इस घर की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है, जहां वह अपनी पत्नी, 2 बच्चों और माता-पिता के साथ रहते हैं.
4/6

अशनीर को घूमने का भी शौक है. वह अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ विदेश या देश के दूसरे राज्यों में घूमने जाते रहते हैं. उन्हें विदेशों में घूमना ज्यादा पसंद है.
5/6

अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर भी बिजनेस करती हैं. वह बिजनेस से पहले सत्या पॉल और आलोक इंडस्ट्री जैसे ब्रैंड के साथ काम कर चुकी हैं. अभी वह अपना फर्निशिंग बिजनेस चलाती हैं.
6/6

अशनीर ने भारतपे से अलग 22 स्टार्टअप में अपना पैसा लगा रखा है. इनमें जुपिटर, लेनदेन क्लब, लिक्विलोन, रुपीफाई, जूनियो, यूएनआई, नजारा और वाहन जैसे स्टार्टअप शामिल हैं.
Published at : 10 Feb 2022 11:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion