एक्सप्लोरर
ये है दुनिया का सबसे घिनौना जानवर, तस्वीरें देख आपका भी घूम जाएगा दिमाग
Blobfish Most Ugliest Animal: दुनिया में तरह-तरह के जानवर होते हैं. इसमें कुछ जानवर दिखने में बेहद अच्छे लगते हैं. तो वहीं कुछ बेहद अजीब. चलिए आपको बताते हैं दुनिया के सबसे घिनौने जानवर के बारे में.

दुनिया में तरह-तरह के जानवर होते हैं. जिनमें बहुत से जानवर जंगलों में रहते हैं. तो वहीं बहुत से जानवर लोगों के साथ उनके घरों में उनके साथ रहते हैं. तो वहीं बहुत से जानवर समंदर के अंदर में पानी में रहते हैं.
1/6

बहुत जानवर दिखने में काफी प्यारे लगते हैं. लेकिन कई जानवर ऐसे होते हैं. जिन्हें देखने के बाद आपका मूड खराब हो जाता है. ऐसा ही जानवर है न्यूजीलैंड का जिसे दुनिया का सबसे घिनौना जानवर घोषित किया गया है.
2/6

इस जानवर का नाम है ब्लॉबफिश. ब्लॉबफिश इसको इस साल न्यूजीलैंड की सबसे सर्वश्रेष्ठ मछली चुना गया है. लेकिन दिखने में यह बेहद ही अजीब और घिनौनी तरह की लगती है यह 12 इंच लंबी होती है. इस मिस्टर ब्लॉबी के नाम से भी बुलाया जाता है.
3/6

ब्लॉबफिश का शरीर कुछ-कुछ जिलेटिनस और टैडपोल जैसा होता है. सामान्य तौर पर यह समुद्र तल में लगभग 2,000 फीट से 4,000 फीट (600 मीटर-1,200 मीटर) की गहराई पर मिलती है. पानी के भीतक ब्लॉबफिश अन्य मछलियों के तरह ही दिखती हैं.
4/6

लेकिन जब ब्लॉबफिश को पानी से निकाल कर सतह पर लाया जाता है. जहां बिल्कुल पानी होता. तब इसका शरीर एकदम से बदल जाता है. बिना पानी के ब्लॉबफिश बड़े ही अजीब तरीके से गूदेदार जीव में बदल जाती हैं.
5/6

समंदर के भीतर पानी का दबाव ब्लॉबफिश के शेप को बनाए रखता है. लेकिन सतह पर पानी का दवाब नहीं होता है. इसलिए इसका आकार बदल जाता है. और यह देखने में काफी खतरनाक और घिनौनी सी लगने लगती है.
6/6

इस ब्लॉबफिश में हड्डी नहीं होती है और मांस भी नहीं होता है. इसी वजह से इसे खाया नहीं जा सकता है. ब्लॉबफिश को ऑनलाइन हुए एक सर्वे में सबसे बदसूरत जीव का तमगा भी मिल चुका है.
Published at : 21 Mar 2025 02:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion