एक्सप्लोरर
सेना के कुत्ते ने ली झपकी! सरकार ने काट लिया बोनस, अजीब मामला जान हैरान रह जाएंगे आप
Viral China News: फुजाई को बम सूंघने की अच्छी ट्रेनिंग मिली है और वो इस स्क्वायड का हिस्सा भी है. बावजूद इसके क्यों फुजाई का बोनस काट लिया गया आइए बताते हैं.

चीनी सेना के एक कुत्ते को हाल ही में साल के अंत में मिलने वाले बोनस में कटौती कर सजा दी गई. यह आर्थिक दंड उसके अजीब व्यवहार की वजह से उसे भुगतना पड़ा.
1/5

कुत्ते का नाम फुजाई है और यह चीन का पहला कॉर्गी पुलिस डॉग है जिसे दो महीने की उम्र में ही वेइफांग पुलिस डॉग ट्रेनिंग बेस में भर्ती कर लिया गया था.
2/5

फुजाई को बम सूंघने की अच्छी ट्रेनिंग मिली है और वो इस स्क्वायड का हिस्सा भी है. बावजूद इसके क्यों फुजाई का बोनस काट लिया गया आइए बताते हैं.
3/5

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार झाओ किंगशुआई, चांगले काउंटी पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के ट्रेनर ने एक पार्क में उसे देखा. उसकी पुलिस डॉग बनने की काबिलियत को जल्द ही पहचान लिया. जिसके बाद उसे पुलिस में भर्ती कर लिया गया.
4/5

फुजाई एक इंटरनेट स्टार भी है जिसे वेइफांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो मैनेज करता है. हाल ही में फुजाई के 2024 अचीवमेंट का जश्न मनाया गया. जिस पर भाषण देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने फुजाई की जमकर तारीफ की और कहा कि तुमने इस साल शानदार काम किया और लेवल 4 पुलिस डॉग टेस्ट पास किया.
5/5

लेकिन फिर पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालांकि तुम्हारी हरकतें भी ठीक नहीं रही. ऑन ड्यूटी तुमने खूब झपकियां ली और अपने खाने के बर्तन में ही पेशाब कर दिया, जिसकी वजह से तुम्हारे स्नैक्स पर सजा के तौर पर पाबंदी लगाई गई है.
Published at : 02 Feb 2025 06:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion