गंजा कहने पर हो जाएगी जेल! कर्मचारी की शिकायत पर अदालत ने लगाई बॉस को लताड़
मामला ब्रिटेन का है, यहां एक इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले शख्स ने अपने बॉस के खिलाफ शिकायत दी कि उसने उसे गंजा कहकर अपमानित किया और उसे नौकरी से निकाल दिया. जिस पर कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उसे जानकर हर कोई हैरान है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंपनी में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम करने वाले कर्मचारी ने दावा किया कि वह शोषण का शिकार हुआ, क्योंकि सुपरवाइजर जेमी किंग ने एक बहस के दौरान उसे ‘गंजा आदमी’ कहकर बुलाया था.
शख्स ने 2021 में अपने बॉस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और कोर्ट तक चला गया, जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि गंजा कहकर बुलाना न केवल अपमान है बल्कि यह यौन शोषण की श्रेणी में आता है.
कोर्ट ने कहा कि पुरुषों के बालों की कमी पर किसी भी तरह का तंज करना वैसा ही है जैसा कि महिलाओं के स्तनों के बारे में कुछ कहना. पुरुष गंजा था इसलिए उसे गंजा कहा गया, ऐसे में यह एक यौन शोषण का मामला है.
बचाव के लिए वकील ने कहा कि महिलाएं भी गंजी होती हैं, कोई बीमारी से होता है तो कोई जानबूझकर. ऐसे में इसे लिंग से जोड़कर देखना उचित नहीं है, लेकिन कोर्ट ने बचाव पक्ष के वकील का यह दावा खारिज कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -