लड़के साड़ी पहनकर लगते हैं लड़कियों से भी ज्यादा खूबसूरत! देखें जब भरी महफिल में साड़ी पहने लड़कों ने दिखाए लटके-झटके
साड़ी भारतीय संस्कृति में सबसे खूबसूरत परिधान माना जाता है. हर उम्र की लड़कियों और महिलाओं को साड़ी बेहद पसंद होती हैं. लेकि आज हम आपको कुछ ऐसे लड़कों की तस्वीरें दिखाने वाले हैं जिन्हें साड़ी पहनना बेहद पसंद हैं और ये लड़के जेंडर की दीवार को लंघते हुए बेहद शानदार अंदाज में इस लिबास को कैरी करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिद्धार्थ बत्रा- फैशन इंफ्लुएंसर सिद्धार्थ बत्रा अपने साड़ी लुक्स के लिए ही मशहूर हैं. सिद्धार्थ बत्रा का इंस्टाग्राम उनके एक से एक शानदार साड़ी लुक से पटा हुआ है.
सिद्धार्थ बत्रा कई अलग-अलग तरह से साड़ी ड्रैप करते हैं और उसके वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
करन विग- फैशन डिजाइनर करन विग कई मौके पर साड़ी पहने दिखाई दे चुके हैं और वो अपने साड़ी लुक्स को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ फ्लॉन्ट करते हैं.
उनके स्टाइल स्टेटमेंट में सबसे खास यह है कि वे हर बार कुछ अलग अंदाज में साड़ी कैरी करते हैं. करन विग अपने साड़ी लुक्स को शानदार फुटवीयर्स और प्यारी ज्वैलरी के साथ टीम अप करते हैं.
पुष्पक सेन- पुष्पक सेन ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी फैशनेबल चॉइस से पहचान बनाई है.
कोलकाता के रहने वाले पुष्पक इटली में अपनी फैशन की पढ़ाई करने गए तो वहां भी लोग उन्हें उनकी साड़ी से पहचानने लगे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -