एक्सप्लोरर
महिला को आई मौत! स्वर्ग के दर्शन कर वापस लौटी, आंखें खुली तो किया चौंकाने वाला खुलासा
महिला का कहना है कि उसे नींद में डबल ब्रेन स्ट्रोक आया और उसे मौत का अहसास हुआ, इसके बाद वह दूसरी दुनिया में चली गई. डॉक्टर्स का दावा है कि उसके बचने के केवल 50 प्रतिशत चांस थे.
![महिला का कहना है कि उसे नींद में डबल ब्रेन स्ट्रोक आया और उसे मौत का अहसास हुआ, इसके बाद वह दूसरी दुनिया में चली गई. डॉक्टर्स का दावा है कि उसके बचने के केवल 50 प्रतिशत चांस थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/26/eefcca2e3acf51d1354ed71d67b276ee1729949559767855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्सर कहते हैं कि इंसान मरने के बाद वापस नहीं आता है, अगर आपको मरने के बाद का अनुभव करना है तो आपको मरना ही होगा. लेकिन कनाडा की एक महिला का ये दावा है कि वह स्वर्ग घूम कर आई है.
1/5
![कनाडा की रहने वाली एम्बर नामक महिला का दावा है कि वह कुछ वक्त के लिए दूसरी दुनिया में चली गई थी. इसके अलावा महिला ने बताया कि वह स्वर्ग के दरवाजे पर खड़ी थी. यकीनन यह विश्वास करने लायक नहीं है लेकिन महिला का दावा बहुत हैरान कर देने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/26/621ce08ef1020ee0407660a94424800181ea6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कनाडा की रहने वाली एम्बर नामक महिला का दावा है कि वह कुछ वक्त के लिए दूसरी दुनिया में चली गई थी. इसके अलावा महिला ने बताया कि वह स्वर्ग के दरवाजे पर खड़ी थी. यकीनन यह विश्वास करने लायक नहीं है लेकिन महिला का दावा बहुत हैरान कर देने वाला है.
2/5
![महिला का कहना है कि उसे नींद में डबल ब्रेन स्ट्रोक आया और उसे मौत का अहसास हुआ, इसके बाद वह दूसरी दुनिया में चली गई. डॉक्टर्स का दावा है कि उसके बचने के केवल 50 प्रतिशत चांस थे. एक वक्त तो ऐसा भी आया जब उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/26/9673f96b354c322e48aeffe9c38905ca66b1b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिला का कहना है कि उसे नींद में डबल ब्रेन स्ट्रोक आया और उसे मौत का अहसास हुआ, इसके बाद वह दूसरी दुनिया में चली गई. डॉक्टर्स का दावा है कि उसके बचने के केवल 50 प्रतिशत चांस थे. एक वक्त तो ऐसा भी आया जब उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं थी.
3/5
![महिला ने कहा कि मुझे बुलाया जा रहा था, और कहा जा रहा था कि तुम आखिरी बार अपने परिवार और बच्चों से मिल लो. क्योंकि शायद अब तुम इन्हें कभी नहीं देख पाओगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/26/700655d013bae5b9a2f9f31443b6998c5ce6a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिला ने कहा कि मुझे बुलाया जा रहा था, और कहा जा रहा था कि तुम आखिरी बार अपने परिवार और बच्चों से मिल लो. क्योंकि शायद अब तुम इन्हें कभी नहीं देख पाओगे.
4/5
![महिला ने बताया कि मौत के दौरान मुझे एक हेलीकॉप्टर में ले जाया गया. इस दौरान मेरी आखें बंद कर दी गई इससे पहले मुझे सूरज की अंतिम झलक दिखाई गई. जब मैंने आंखों खोली तो मैं दूसरी दुनिया में खड़ी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/26/a18cf7358f35be7033b66b4e1967c55d51587.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महिला ने बताया कि मौत के दौरान मुझे एक हेलीकॉप्टर में ले जाया गया. इस दौरान मेरी आखें बंद कर दी गई इससे पहले मुझे सूरज की अंतिम झलक दिखाई गई. जब मैंने आंखों खोली तो मैं दूसरी दुनिया में खड़ी थी.
5/5
![मेरे चारों ओर एक बगीचा था जहां में खड़ी थी, मैं अपने पैरों के नीचे घास महसूस कर पा रही थी. मैंने अपने हर तरफ अपने सभी कर्मों को पाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/26/09d849dd78bb2f769b77c79a74a11aa2ed4be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेरे चारों ओर एक बगीचा था जहां में खड़ी थी, मैं अपने पैरों के नीचे घास महसूस कर पा रही थी. मैंने अपने हर तरफ अपने सभी कर्मों को पाया.
Published at : 26 Oct 2024 08:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)