'जो लोग सुबह की मीटिंग में नहीं आए उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है', गुस्से में CEO ने 99 लोगों को किया फायर
सोशल मीडिया पर एक इंटर्न ने स्क्रीन शॉट शेयर किया और उसने बताया कि वह एक म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट कंपनी में बतौर इंटर्न हायर किया गया था लेकिन उसे नौकरी लगने के एक घंटे बाद ही बाहर निकाल दिया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appम्यूजिक इंस्ट्रूमेंट कंपनी के सीईओ ने स्लैक मैसेज के जरिए अपने कर्मचारियों से कहा, आप में से जो लोग आज सुबह मीटिंग में नहीं आए, इसे अपना आधिकारिक नोटिस समझें: आप सभी को नौकरी से निकाल दिया गया है.
सीईओ का कहना था कि हायरिंग के वक्त आप लोगों ने जिस पॉलिसी पर सहमति जताई थी आप लोग उसे पूरा करने में पीछे हटे, इसलिए 111 लोगों की मीटिंग में से जो शामिल हुए उन्हें रहने दिया जाएगा बाकि सभी को निकाला जा रहा है.
गुस्से से लाल सीईओ ने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि मैं हमारे बीच सभी समझौते रद्द कर दूंगा. कृपया आपके पास जो कुछ भी है उसे वापस कर दें, सभी अकाउंट्स से साइन आउट करें और खुद को इस स्लैक से तुरंत हटा लें.
उन्होंने कहा कि मीटिंग में न आकर उनके कर्मचारियों ने उन्हें दिए गए मौके को हल्के में लिया है. मैंने आपको अपना जीवन बेहतर बनाने, कड़ी मेहनत करने और आगे बढ़ने का मौका दिया. फिर भी, आपने मुझे दिखाया है कि आप इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -