मंदिर के दान पात्र में गिरा शख्स का आईफोन! मंदिर प्रशासन ने कहा भगवान का है, लौटाने से किया इनकार
अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है अरुल मिगू कंदस्वामी मंदिर से, जहां एक शख्स को दर्शन करने जाना तब भारी पड़ गया जब उसके हाथ से आईफोन छिटक कर मंदिर के दानपात्र में जा गिरा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर के दान पात्र में आईफोन गिरने के बाद शख्स ने उसे लेने की खूब कोशिश की, लेकिन मंदिर प्रशासन ने उसे आईफोन देने से इनकार कर दिया.
मंदिर प्रशासन का कहना है कि अब यह फोन भगवान को चढ़ चुका है इसलिए यह भगवान का हो गया है.
हालांकि मंदिर प्रशासन ने शख्स को अपनी सिम और डेटा ट्रांस्फर की इजाजत दे दी.
विनायकपुरम के निवासी दिनेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक महीने पहले मंदिर पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूजा-अर्चना के बाद जब वे हुंडी में दान देने लगे, तो उनके शर्ट की जेब से नकदी निकालते समय उनका iPhone भी दानपात्र की हुंडी में गिर गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -