ऑफिस में रोमांस करने पर यह कंपनी देगी इनाम! अजीब पॉलिसी से ठनका यूजर्स का माथा
एक चीनी कैमरा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को डेट करने के लिए बढ़ावा दिया है और कहा है कि ऐसा करने के लिए वह उन्हें नकद इनाम देगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशेन्जेन की एक कंपनी इंस्टा 360 ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वह ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर किए गए प्रत्येक वैध पोस्ट के लिए उन्हें ¥66 या लगभग 750 रुपये का इनाम देगी.
अगर कोई कर्मचारी डेटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी से सक्सेसफुली मेल खाता है और कम से कम तीन महीने तक संबंध बनाए रखता है, तो कंपनी ने कहा कि वह कपल और मैचमेकर दोनों को 1,000-1,000 येन का इनाम देगी.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कंपनी के एक स्पोकपर्सन के हवाले से कहा कि कंपनी का टारगेट इस कदम के माध्यम से कर्मचारियों की 'अपनेपन की भावना और खुशी' को बढ़ावा देना है.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, जब से फर्म ने अभियान शुरू किया है, तब से लगभग 500 पोस्ट शेयर किए गए हैं और कर्मचारियों को उनके मैचमेकिंग के लिए लगभग ¥10,000 दे दिए गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स कंपनी की पॉलिसी जानकर अपना सिर पीटते हुए कह रहे हैं कि ऐसा हमारे साथ क्यों नहीं होता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -