यहां पहुंचकर भारत के मिडिल क्लास लोग भी हो जाते हैं अमीर, इतने हजार बन जाते हैं एक लाख
लेकिन अगर आप भारत से बाहर घूमना चाहते हैं. और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है. तो टेंशन की बात नहीं है आप तब भी कई देशों की सैर कर सकते हैं. हम आपको बताएंगे दुनिया के ऐसे देश जहां भारत के हजार रुपए लाखों हो जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवियतनाम काफी बढ़िया देश है. वहां ऐतिहासिक प्राकृतिक सुंदरताएं हैं. बहुत से मनमोहक दृश्य आपके वहां देखने को मिल जाते हैं. अगर आप वियतनाम घूमने जाते हैं. तो आपके 1000 रुपये 1,49,265 वियतनामी डोंग के बराबर होते हैं. यहां भारत का गरीब भी अमीर हो जाता है.
इसके अलावा इंडोनेशिया भी ऐसा देश है जहां अगर भारत का मिडिल क्लास आदमी जाता है. तो वह इस देश का करोड़पति हो जाता है. भारत के 1000 रुपये की कीमत 1,88,401 इंडोनेशियाई रुपिया होती है. जो कि वियतनामी डोंग से भी ज्यादा है.
अगर आप साउथ अमेरिका के परागुआ देश जाते हैं. तो वहां जाकर भी आप अमीर ही कहलाएंगे. भारत का 1 रुपये तकरीबन 92 पैराग्वे गुआरानी के बराबर होता है. यानी अगर आपके पास 1500 भारतीय रुपए हैं. तो परागुआ में आपके पास 1,38,685 पैराग्वे गुआरानी होंगे.
अफ्रीकी महाद्वीप का देश कंबोडिया टूरिस्ट के लिए काफी बेहतरीन देश हैं. अगर आप भारत से कंबोडिया घूमने जाते हैं. तो आप अंगकोर वाट जैसे प्राचीन मंदिर को भी देख सकते हैं. दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है. 1 भारतीय रुपये की 48 कंबोडिया रियल के बराबर है. यानी अगर आपके पास 2100 भारतीय रुपये हैं तो 1,00,946 कंबोडिया रियल हैं.
उज़्बेकिस्तान भी ऐसा देश है जहां जाकर भारत का मिडिल क्लास इंसान सुपर रिच हो जाता है. भारत का 1 रुपये 151 उज़्बेकिस्तानी सोम के बराबर है. अगर आपके पास एक हजार भारतीय रुपए हैं तो वह 1,51,655 उज़्बेकिस्तानी सोम के बराबर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -